बाड़मेर. सरहदी जिले बाड़मेर पुलिस में कार्यरत एक पुलिसकर्मी के परिचय पत्र का उसके भाई द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा था. इस मामले में सेना की खुफिया टीम ने पुलिसकर्मी के भाई को धर दबोचा है. दरअसल, पुलिस जवान के परिचय पत्र का दुरुपयोग करते पुलिसकर्मी के भाई को सेना के खुफिया टीम ने पकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी का भाई टोल प्लाजा पर आई कार्ड से वह टोल प्लाजा के कार्मिकों पर धौंस दिखाता था. ऐसे में सेना की खुफिया टीम ने पुलिसकर्मी के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद बाड़मेर पुलिस के हवाले कर दिया है. अब इस पूरे मामले की जांच में बाड़मेर पुलिस जुट गई है. एएसपी नरपत सिंह ने बताया कि एक पुलिसकर्मी के भाई के द्वारा पुलिस आई कार्ड का दुरुपयोग किया जा रहा था, उसे अभिरक्षा में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस परिचय पत्र के जरिए कहां-कहां और किस स्तर पर दुरुपयोग किया गया है, उससे पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा की महिला के खाते से पाली में ट्रांजैक्शन, ATM से निकाले 25 हजार रुपए
गौरतलब है कि पाकिस्तान सीमा से सटे होने के कारण पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर पूछताछ करने में जुट गई है. पुलिस ने जवान का आई कार्ड जब्त कर पुलिस कांस्टेबल से भी पूछताछ करने में जुट गई है. ताकि इस पूरे मामले का खुलासा हो सके. फिलहाल, प्रथम दृष्टया युवक ने टोल प्लाजा सहित अन्य कई स्थानों पर फर्जी तरीके से इसका उपयोग किया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिसकर्मी को भनक तक नहीं लगी कि उसका भाई उसके परिचय पत्र का दुरुपयोग कर रहा है या फिर उसको इस पूरे मामले की जानकारी थी. बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है.