बाड़मेर. बायतु बस स्टैंड पर मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को देख जब स्कॉर्पियो में सवार बदमाश भागे, तो उनका पीछा किया गया. करीब 10 किलोमीटर पर बदमाश गाड़ी छोड़ भाग गए. गाड़ी की तलाशी में 20 किलो अवैध डोडा पोस्त, 2 देशी पिस्टल, 3 मैगजीन, 22 जिंदा कारतूस, 607500 की नकदी व वॉकी टॉकी हैंडसेट बरामद (Arms seized in Barmer) हुए.
जिले के बायतु बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बस स्टैंड पर दो स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर आए बदमाश एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे. पुलिस को आता देख बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. करीब 10 किलोमीटर दूर बदमाश एक मकान के पीछे गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए.
पढ़ें: अवैध डोडा-पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक लग्जरी वाहन जब्त
बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश के अनुसार पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर तलाशी ली, तो स्कार्पियो में 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, 2 अवैध पिस्टल, 3 मैगजीन व 22 जिंदा कारतूस सहित 6 लाख 7 हजार 5 रुपए नकद, एक वॉकी टॉकी हैंडसेट बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.