बाड़मेर. शहर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर अंशदीप से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. वहीं ज्ञापन सौंपने के बाद उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से उनका मानदेय जमा नहीं किया गया है. जिसके चलते उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नया पोषाहार आदेश लागू किया गया है, लेकिन उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. जबकि उनका काम पहले से और ज्यादा बढ़ गया है. उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर नए पोषाहार आदेश संबंधित में मानदेय बढ़ाने और मानदेय समय पर जमा करवाने की मांग की.
पढ़ें: हुनर हाट : तीन वर्ष में तीन लाख लोगों को मिले रोजगार के अवसर
ज्ञापन देने आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि हाल ही में सरकार द्वारा नया पोषाहार आदेश लागू किया गया है. जिससे उनका काम तो बढ़ गया है, लेकिन उनका वेतन नहीं बढ़ा है. उन्होंने कहा कि 3 रुपये 50 पैसे भुगतान किया जा रहा है. इस राशि में नई पोषाहार बनाना संभव नहीं है. उन्होंने नई पोषाहार राशि में वृद्धि करने अन्यथा आदेश को रद्द करने की मांग की है.
पढ़ें: Weather अपडेट: राजस्थान में फिर बदल सकता है मौसम, 21 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 10 माह का समय हो गया है, लेकिन समय पर एसएचजी की पोषाहार राशि का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का मानदेय और मकान किराया अति शीघ्र दिलवाने की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में शहर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही.