सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना कस्बे के बालोतरा रोड स्थित अंबेडकर सर्किल पर अंबेडकरवादी संस्थानों के सदस्यों, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई. इस दौरान लॉकडाउन की पालना करते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा.
सिवाना कस्बे के अंबेडकर विकास संस्थान के पदाधिकारियों और भीम सेना के पदाधिकारियों ने अंबेडकर सर्किल सिवाना पर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई. अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर कस्बे के बालोतरा रोड अंबेडकर सर्कल को रोशनी से सजाया गया. वहीं मंगलवार को अंबेडकर जयंती पर लोगों ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब की जयंती मनाई.
अंबेडकर विकास संस्थान सिवाना के अध्यक्ष अखिलेश परिहार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के तहत जरूरतमंदों की सहायता के लिए अंबेडकर विकास संस्थान के दल ने राशन और सैनिटाइजर वितरण करने का जज्बा दिखाया. साथ ही सामग्रियों का वितरण धारा 144 और लॉकडाउन का पालन करते हुए किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम को मनाने में प्रशासन का सहयोग रहा और उनके निर्देशन में कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का अपेक्षित सहयोग रहा. साथ ही लोगों ने ये निर्णय लिया कि इस बार जयंती को परिवार के साथ बैठकर मनाएंगे.
पढ़ें- बाड़मेर विधायक का सीएम सहायता कोष में 2 लाख का सहयोग
वहीं, कोरोना वायरस के दौरान लोगों ने घरों में रहकर ही जयंती को मनाया. लोगों ने बताया कि घर में रहेंगे, स्वस्थ रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे ये प्रतिज्ञा ली गई. सभी ने जय भीम अभिवादन के साथ अपने घरों में रहने की अपील के साथ अंबेडकर सर्कल से प्रस्थान किया. वहीं, इस मौके पर सिवाना तहसीलदार शंकरराम गर्ग, नायब तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, सिवाना सरपंच रामनिवास आचार्य, ब्लॉक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानाराम चौधरी, अंबेडकर विकास संस्थान सिवाना के अध्यक्ष अखिलेश परिहार, थाना अधिकारी दाऊद खान, भीम सेना अध्यक्ष रमेश बोस और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.