बाड़मेर. कोरोना पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. जिसके चलते देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं जिन इलाकों में कोरोना का कम असर है, उन इलाकों में 20 अप्रैल से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू हो गया है. ऐसे में कुछ लोग इस मॉडिफाइड लॉकडाउन में बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसको लेकर बाड़मेर प्रशासन सख्त हो गया है और बिना वजह अपने घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.
बता दें कि गुरुवार को प्रशासन ने पुलिस के साथ शहर में जगह-जगह कार्रवाई की. जिसके चलते बिना काम घरों से निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई. उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने कहा है कि मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसका मतलब यह नहीं है कि लोग बिना काम के अपने घरों से बाहर निकले.
उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि मॉडिफाई लॉकडाउन में कुछ जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है, लेकिन कुछ लोग बिना काम के अपने घरों से निकल रहे हैं. जिससे शहर में आवागमन बढ़ गया है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार को पुलिस के साथ सख्त कार्रवाई करवाई है, ताकि लोग कम से कम अपने घरों से बाहर निकले.
यह भी पढ़ेंः अजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप
उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम हो तभी घरों से निकलें ताकि हम मिलकर इस कोरोना को हरा सकें. उन्होंने बताया कि आज बिना काम के घरों से निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज किया गया. साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया गया.