ETV Bharat / state

बाड़मेर के सिवाना में अवैध खनन पर कार्रवाई, हिताची मशीन व डंपर को जब्त किया - बाड़मेर सिवाना की खबरें

बाड़मेर जिले के सिवाना उपखंड में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे सिक्स लेन के चलते अवैध खनन जोरों पर है. प्रशासन भी शिकायत मिलने के बाद लगातार खनन माफियाओं पर शिकंजा कस रहा है.

illegal mining in rajasthan, illegal mining in barmer, बाड़मेर सिवाना में अवैध खनन
illegal mining in rajasthan, illegal mining in barmer, बाड़मेर सिवाना में अवैध खनन
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 7:52 AM IST

सिवाना (बाड़मेर). क्षेत्र के वलियाना गांव में पिपलिया मठ की सरहद में हो रहे अवैध रूप पहाड़ी क्षेत्र पर खनन कार्य पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने अवैध खनन की सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए एक हिताची व डंपर को जब्त किया है.

प्रशासनिक कार्रवाई की बाद अवैध खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. सिवाना एसडीएम कुसुमलता चौहान ने बताया कि सिवाना क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर वालियाना गांव के हल्का पटवारी सोनम पूनिया व आरआई मकाराम द्वारा खनन स्थल का मौका मुआयना किया गया, उस दौरान एक हितैची मशीन व एक डंपर को जब्त किया.

पढ़ेंः आशा सहयोगिनियों का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी, CM के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र

एसडीएम ने कहा कि माइनिंग विभाग जुर्माना राशि तय करेगा. जिसके बाद जुर्माना राशि वसूल आगे की कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात रहे की भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सिक्स लेन हाइवे में कार्यरत कम्पनी की ओर से वलियाना गांव की सरहद में पिपलिया मठ के पास पहाड़ी में सरकारी जमीन पर पथर का अवैध खनन किया जा रहा था. सिक्स लेन हाईवे के कारण क्षेत्र में बजरी और पत्थरों का अवैध खनन लगातार बढ़ रहा है.

सिवाना (बाड़मेर). क्षेत्र के वलियाना गांव में पिपलिया मठ की सरहद में हो रहे अवैध रूप पहाड़ी क्षेत्र पर खनन कार्य पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने अवैध खनन की सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए एक हिताची व डंपर को जब्त किया है.

प्रशासनिक कार्रवाई की बाद अवैध खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. सिवाना एसडीएम कुसुमलता चौहान ने बताया कि सिवाना क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर वालियाना गांव के हल्का पटवारी सोनम पूनिया व आरआई मकाराम द्वारा खनन स्थल का मौका मुआयना किया गया, उस दौरान एक हितैची मशीन व एक डंपर को जब्त किया.

पढ़ेंः आशा सहयोगिनियों का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी, CM के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र

एसडीएम ने कहा कि माइनिंग विभाग जुर्माना राशि तय करेगा. जिसके बाद जुर्माना राशि वसूल आगे की कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात रहे की भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सिक्स लेन हाइवे में कार्यरत कम्पनी की ओर से वलियाना गांव की सरहद में पिपलिया मठ के पास पहाड़ी में सरकारी जमीन पर पथर का अवैध खनन किया जा रहा था. सिक्स लेन हाईवे के कारण क्षेत्र में बजरी और पत्थरों का अवैध खनन लगातार बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.