बाड़मेर. जिले में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर भू-माफिया अतिक्रमण कर रहे हैं और नगर परिषद द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर नगर परिषद और विधायक मेवाराम जैन पर मौन रहने के साथ विधायक पर तो लोग दबी जुबान में भू माफियाओं से सांठगांठ का भी आरोप लगा रहे थे. इसे देखते हुए विधायक मेवाराम जैन के निर्देशों के बाद पिछले कुछ समय से नगर परिषद और प्रशासन द्वारा लगातार शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है.
इस पूरे मामले को लेकर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुझ पर ये आरोप लग रहा है कि मैं भूमाफिया से मिला हुआ हूं और नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में भी सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा उठा था और आरोप लग रहे थे कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है और नगर परिषद और विधायक मौन है. ऐसे में सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को मुक्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत में ही जनता के सामने यह बात रखी थी कि हम किसी गरीब को हटाएंगे नहीं और भूमाफिया द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को छोड़ेंगे नहीं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकारी जमीन पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है, उसे कहीं तो रोकना पड़ेगा. इसके चलते सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर अतिक्रमण हटाकर सरकारी जमीन को मुक्त करवाया गया है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. विधायक ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सरकारी जमीन पर कोई अतिक्रमण ना हो और साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहना चाहूंगा कि पैसे देकर क्यों सरकारी जमीन खरीद रहे हो.
यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चादर
उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं के चक्कर में आने की बजय किसी खातेदारी जमीन को ही खरीदें और कॉलोनी काट कर विधिवत पूरी प्रक्रिया के साथ खरीदें उसमें हम आपको हर तरह की सुविधा देंगे और नगर परिषद सरकार आपके साथ है. बता दें कि बाड़मेर में पिछले कुछ दिनों से नगर परिषद और वन विभाग द्वारा गेहूं रोड हिंगलाज मंदिर के पास गडरा सर्किल सहित कई अन्य जगहों पर सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर सरकारी पीला पंजा चलाकर उसे अतिक्रमण मुक्त करवाया था. ऐसे में विधायक मेवाराम जैन ने यह स्पष्ट कह दिया है कि सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.