बाड़मेर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर में पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है. पुलिस ने बीते 24 घंटों में कई ताबड़तोड़ कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. इस दौरान जिले में अवैध शराब, एमडी, धारदार हथियार, विस्फोटक पदार्थ, अवैध नकदी आदि जब्त की गई है. साथ ही चेकिंग के दौरान बिना दस्तावेज वाले 40 वाहनों को भी सीज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है. पुलिस ने जिले में पिछले 24 घंटों में 169 लीटर अवैध शराब, 3 ग्राम एमडी, 3 धारदार हथियार व 2 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त करने में सफलता हासिल की है. साथ ही जिले में अलग-अलग कार्रवाई में कुल 36 लाख 44 हजार 850 रुपए की नकदी भी जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने 2349 वाहनों की जांच की, जिसमें दस्तावेजों के अभाव में 40 वाहन सीज किए हैं. साथ ही 72 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निरंतर वाहन चेकिंग की कार्यवाही जारी रहेगी.
पढ़ें : Jhalawar Crime News : 24 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
कार में 27.50 लाख की नकदी बरामद : धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई ने बताया कि एसएसटी टीम (Static Surveillance Team) की ओर से थाना क्षेत्र के नेशनल हाई-वे के बोराणा टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को रुकवा कर उनकी चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक कार में लाखों रुपए मिले. नकदी को संदिग्ध मान नवातला निवासी कार चालक अदरकरीम से इस संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन कार चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. कार में मिली 27 लाख 50 हजार 350 रुपए की नकदी जब्त कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. इनकम टैक्स अधिकारियों को भी पुलिस ने इस संबंध में सूचना दे दी है.