बाड़मेर. जिले के धोरीमना थाना अंतर्गत एक नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने और बीच-बचाव करने आए परिजनों के साथ मारपीट के मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं हुई. वारदात के दो महीने बाद भी कार्रवाई नहीं होने की वजह से पीड़िता परिवार ने अब एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. नाबालिग ने बताया कि 16 अक्टूबर को वो खेत में बकरियां चराने गई थी. इस दौरान एक समुदाय विशेष के तीन लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और जबरदस्ती करने लगे.
पीड़िता ने कहा जब वो चिल्लाने लगी तो उसकी आवाज सुनकर उसके पिता मौके पर पहुंचे. जब उन्होंने बीच-बचाव करना चाहा तो आरोपियों ने उनके उपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया. वारदात के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए जुटाएंगे 1 करोड़ की सहयोग राशि, आरएसएस सहित कई संगठनों की बैठक में हुआ मंथन
मामले को लेकर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित बच्ची ने कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच की गई है जिसमें मारपीट की घटना सामने आई है जबकि बच्ची के साथ छेड़छाड़ जैसी वारदात सामने नहीं आई. लेकिन फिर भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच डीवाईएसपी को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.