बाड़मेर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को बाड़मेर में मिलावट खोरी के विरुद्ध कार्रवाई की. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दीपावली के मद्देनजर बाजार में बिकने वाली खाद्य सामग्री में मिलावट की रोकथाम हेतु छापेमारी कर सैंपल लिये.
इसी कड़ी में शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी के नेतृत्व में बाड़मेर शहर में मिलावट खोरी के खिलाफ कार्रवाई की गई. बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ कमलेश चौधरी के नेतृत्व में राजकीय चिकित्सालय के सामने जनरल स्टोर की दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई.
वहीं, दुकान में पान, मसाला भरा हुआ था. जिसका खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत नमूना लिया गया और दुकान में भारी मात्रा में अवधि पार एवं बिना पैकिंग डेट की खाद्य सामग्री पाई गई जिसे जब्त किया गया.
इसी तरह सेवा सदन के सामने मिठाई की दुकान पर कार्रवाई करते हुए दुकान में कचोरी बनाने में प्रयोग कर रहे तेल का नमूना लिया. साथ ही उसके आस-पास की दुकानों व जूस सेंटर में मिलावटी खाद्य सामग्री नष्ट कर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.
पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव 2019 : मंडावा और खींवसर सीटों पर थमा प्रचार का शोर, सोमवार को मतदान
इसी तरह शहर भर में कई जगहों पर व्यापारियों को नोटिस देने की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही 1 दर्जन से अधिक ठेला चालकों को नोटिस देकर फूड लाइसेंस बनाने व साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए.
बता दें कि शहर में इस तरह से हो रही कार्रवाई की जानकारी मिलने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, शनिवार की कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा, देवीलाल प्रवीण आदि उपस्थित रहें.