बाड़मेर. जालीपा सोसाइटी मैनेजर के आत्महत्या करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने महिला बनकर सोसाइटी मैनेजर को प्रताड़ित करने के आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले को लेकर साइबर सेल टीम ने सिम नंबर के आधार पर इलियास पुत्र रमजान निवासी हाथियोनियों की बस्ती तेरा सर को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.
पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए रेखा देवी के नाम से फर्जी सिम खरीद कर सोसाइटी मैनेजर रतन सिंह को सुमन नाम की महिला बन कर कॉल करके प्रताड़ित किया. जिसके बाद सोसाइटी मैनेजर रतन सिंह ने सुसाइड कर लिया था.
पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद
सुसाइड नोट में लिखे नंबरों की पड़ताल करने पर पुलिस को सफलता हाथ लगी और आरोपी इलियास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बीए तृतीय वर्ष में अध्यनरत है. साथ ही उसने कई लोगों से महिला की आवाज में बात करके लोगों से मोबाइल रिचार्ज और गिफ्ट मंगवा कर ब्लैकमेल किया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस टीम को एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
क्या था पूरा मामला
जालीपा के व्यवस्थापक और लुणू निवासी रतन सिंह ने शहर की एक निजी होटल में 6 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद मृतक के भाई ने कोतवाली थाना में एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का मामला दर्ज करवाया था.
आरोपियों ने सोसाइटी मैनेजर को यौन शोषण के झूठे मामल में फंसाने की धमकी दी थी. जिससे परेशान सोसाइटी मैनेजर ने खाना पीना छोड़ कर शराब पीना शुरु कर दिया. वहीं मैनेजर ने पत्नी और भाइयों को बताया था कि वे क्यों परेशान है और तनाव के चलते आत्महत्या तक कर सकते हैं. उनके शराब के नशे में होने के कारण परिजनों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और 6 अप्रैल को शहर के एक निजी होटल में कमरे में आत्महत्या कर ली.
वहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जो जमानत पर चल रहे हैं. वहीं सुमन नाम की महिला फरार चल रही थी जिसकी तलाश करते हुए पुलिस ने इलियास को गिरफ्तार कर सुमन नाम की महिला की गुत्थी को भी सुलझा दिया है.