बाड़मेर. शहर की एक महिला की तस्वीरों से छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डाल दी गई थी, जो वायरल हो गई थी. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाने में दर्ज करवाई. आरोपी 4 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
बता दें कि 30 अप्रैल को महिला थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिसमें बताया गया कि बाड़मेर शहर निवासी एक विवाहिता की तस्वीरों से छेड़छाड़ करके महिला का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर एक फेसबुक आईडी से पोस्ट किए गए थे. जिसके बाद ये अश्लील फोटो वायरल हो गए. इसकी जानकारी पीड़ित महिला को उसके रिश्तेदार ने दी. जिसके बाद महिला ने मैसेंजर के जरिए उस व्यक्ति से इस बारे में बातचीत की तो आरोपी ने विवाहिता से शारीरिक संबंध बनाने पर फोटो डिलीट करने की बात कही. जिसके बाद पीड़ित ने महिला थाना में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया.
यह भी पढ़ें. टैक्सी व्यवसायी ने रची फायरिंग और लूट की झूठी कहानी, पिस्टल सहित गिरफ्तार
इस पूरे मामले को बाड़मेर पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आंनद शर्मा के निर्देशों पर महिला थानाधिकारी लता बेगड़ की अगुवाई में टीम का गठन किया गया और टीम जांच में जुट गई. वहीं 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी. पुलिस ने आरोपी को जोधपुर ग्रामीण इलाके से आरोपी पर्वत सिंह को गिरफ्तार कर लिया.