ETV Bharat / state

बाड़मेरः 30 साल पहले मर चुके पाक विस्थापित के फर्जी हस्ताक्षर कर मकान निर्माण की ली इजाजत, आरोपी गिरफ्तार - 30 साल पहले मरे व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर

बाड़मेर में नगर परिषद के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक व्यक्ति 30 साल पहले मरे हुए व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर कर के नगर परिषद से मकान निर्माण की इजाजत ले ली. मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

barmer news,  बाड़मेर की खबर
फर्जी हस्ताक्षर कर मकान निर्माण की इजाजत लेने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 1:29 PM IST

बाड़मेर. नगर परिषद के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद बाड़मेर नगर परिषद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. दरअसर 30 साल पहले मरे हुए व्यक्ति के नाम पर दूसरा व्यक्ति फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर नगर परिषद से मकान निर्माण की इजाजत ले ली.

पढ़ेंः को-ऑपरेटिव सोसायटीज में घोटालेबाजों पर शिकंजा कसने की तैयारी में गहलोत सरकार, दिए कानून में बदलाव के संकेत

धोखाधड़ी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जगदीश जांगिड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां पर न्यायालय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी को भेजा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. नगर परिषद के अधिकारी भी पुलिस के शक के घेरे में हैं.

दरअसल पाक से आए शरणार्थियों को केंद्र सरकार की योजना के तहत 1979 में बाड़मेर में चौहटन रोड पर आवास आवंटित किए गए थे. इनमें क्वार्टर नं 35 किस्तूरचंद के नाम से आवंटित किया गया था. करीब 11 साल बाद 14 फरवरी 1990 को किस्तूरचंद की मौत हो गई. ये आवंटित क्वार्टर 99 साल की लीज पर दिए गए थे. इन्हें बेच नहीं सकते थे.

पढ़ेंः 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की तारीखों की आज हो सकती है घोषणा, निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी

इसके बावजूद भी 30 साल में इसको इकरारनामे पर 3 बार बेचा गया. अब नगर परिषद में मृतक किस्तूरचंद के नाम से नगर परिषद आयुक्त और कर्मचारियों से साठ गांठ कर निर्माण कार्य के लिए खरीददार जगदीश सुथार ने इजाजत ले ली. इसको लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ तो आरोपी जगदीश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार शिकायत मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.

पढ़ेंः JDA की कार्रवाई: 8 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल, 5 मंजिला अवैध निर्माण को किया सील

आरोपी जगदीश को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर न्यायालय ने उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि मृतक के फर्जी हस्ताक्षर करके मकान निर्माण की अनुमति लेने के मामले में नगर परिषद के अधिकारी भी संदेह के घेरे में है. बरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बाड़मेर. नगर परिषद के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद बाड़मेर नगर परिषद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. दरअसर 30 साल पहले मरे हुए व्यक्ति के नाम पर दूसरा व्यक्ति फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर नगर परिषद से मकान निर्माण की इजाजत ले ली.

पढ़ेंः को-ऑपरेटिव सोसायटीज में घोटालेबाजों पर शिकंजा कसने की तैयारी में गहलोत सरकार, दिए कानून में बदलाव के संकेत

धोखाधड़ी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जगदीश जांगिड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां पर न्यायालय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी को भेजा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. नगर परिषद के अधिकारी भी पुलिस के शक के घेरे में हैं.

दरअसल पाक से आए शरणार्थियों को केंद्र सरकार की योजना के तहत 1979 में बाड़मेर में चौहटन रोड पर आवास आवंटित किए गए थे. इनमें क्वार्टर नं 35 किस्तूरचंद के नाम से आवंटित किया गया था. करीब 11 साल बाद 14 फरवरी 1990 को किस्तूरचंद की मौत हो गई. ये आवंटित क्वार्टर 99 साल की लीज पर दिए गए थे. इन्हें बेच नहीं सकते थे.

पढ़ेंः 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की तारीखों की आज हो सकती है घोषणा, निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी

इसके बावजूद भी 30 साल में इसको इकरारनामे पर 3 बार बेचा गया. अब नगर परिषद में मृतक किस्तूरचंद के नाम से नगर परिषद आयुक्त और कर्मचारियों से साठ गांठ कर निर्माण कार्य के लिए खरीददार जगदीश सुथार ने इजाजत ले ली. इसको लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ तो आरोपी जगदीश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार शिकायत मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.

पढ़ेंः JDA की कार्रवाई: 8 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल, 5 मंजिला अवैध निर्माण को किया सील

आरोपी जगदीश को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर न्यायालय ने उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि मृतक के फर्जी हस्ताक्षर करके मकान निर्माण की अनुमति लेने के मामले में नगर परिषद के अधिकारी भी संदेह के घेरे में है. बरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.