ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : एबीवीपी की छात्रा इकाई ने गर्ल्स कॉलेज में व्याख्याता और मूलभूत सुविधाओं का उठाया मुद्दा, सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ में बुधवार को एबीवीपी की छात्रा इकाई ने कॉलेज परिषद में प्राचार्य और व्याख्याता नहीं उपलब्ध होने के मामले को लेकर प्रदर्शन किया और रैली निकाली गई. इस दौरान छात्राओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान की मांग की.

प्रतापगढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Government Girls College
एबीवीपी की छात्रा इकाई ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने पर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 3:06 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में एबीवीपी की छात्रा इकाई की ओर से गर्ल्स कॉलेज की मांग को लेकर प्रदर्शन और धरना दिया गया था. इसके बाद सरकरा की ओर से सत्र 2019 में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय खोला गया. सरकार की ओर से औपचारिक रूप से कॉलेज खोलने की घोषणा की गई और शहर के पीजी कॉलेज के पास खाली पड़े छात्रावास भवन में कॉलेज को शुरू भी कर दिया गया. लेकिन अब तक कॉलेज में ना तो प्राचार्य है और ना ही व्याख्याता के पद पूरे भरे गए हैं.

कॉलेज परिषद में छात्रों को मूलभूत सुविधा तक उपलब्ध नहीं हो रही. इस वक्त कॉलेज का जहां संचालन किया जा रहा है ना तो वहां बैठने की उचित व्यवस्था है ना ही पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है. ऐसे में छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

राजकीय कन्या महाविद्यालय में वर्तमान में 800 से भी अधिक छात्राओं का प्रवेश है. लेकिन महाविद्यालय की अनियमितता के कारण कॉलेज में ना तो नियमित पढ़ाई हो रही है ना ही क्लास लग पा रही है. जिस छात्रावास भवन में कॉलेज का संचालन हो रहा है वहां केवल चार कमरे हैं जिसमें से दो कमरे कॉलेज ऑफिस के लिए है और केवल दो कमरो में ही पढ़ाई चल रही है जिस कारण छात्राओं को पढ़ने में समस्याएं आ रही हैं.

पढ़ें- बाड़मेर में युवक को बेरहमी से लोहे की रॉड से पिटाई कर पिलाया यूरीन, VIDEO वायरल

राज्य सरकार की ओर से तीन साल पहले खोले गए कॉलेज की अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है. कॉलेज के लिए अभी तक ना तो कोई जमीन दी गई है ना ही भवन. ऐसे में छात्रावास के दो कमरों में कॉलेज का संचालन किया जा रहा है. मामले को लेकर बुधवार को एबीवीपी की छात्रा इकाई की ओर से रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जल्द समस्या के समाधान की मांग की गई. विद्यार्थी परिषद की ओर से चेतावनी दी गई है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो एबीवीपी की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

प्रतापगढ़. जिले में एबीवीपी की छात्रा इकाई की ओर से गर्ल्स कॉलेज की मांग को लेकर प्रदर्शन और धरना दिया गया था. इसके बाद सरकरा की ओर से सत्र 2019 में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय खोला गया. सरकार की ओर से औपचारिक रूप से कॉलेज खोलने की घोषणा की गई और शहर के पीजी कॉलेज के पास खाली पड़े छात्रावास भवन में कॉलेज को शुरू भी कर दिया गया. लेकिन अब तक कॉलेज में ना तो प्राचार्य है और ना ही व्याख्याता के पद पूरे भरे गए हैं.

कॉलेज परिषद में छात्रों को मूलभूत सुविधा तक उपलब्ध नहीं हो रही. इस वक्त कॉलेज का जहां संचालन किया जा रहा है ना तो वहां बैठने की उचित व्यवस्था है ना ही पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है. ऐसे में छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

राजकीय कन्या महाविद्यालय में वर्तमान में 800 से भी अधिक छात्राओं का प्रवेश है. लेकिन महाविद्यालय की अनियमितता के कारण कॉलेज में ना तो नियमित पढ़ाई हो रही है ना ही क्लास लग पा रही है. जिस छात्रावास भवन में कॉलेज का संचालन हो रहा है वहां केवल चार कमरे हैं जिसमें से दो कमरे कॉलेज ऑफिस के लिए है और केवल दो कमरो में ही पढ़ाई चल रही है जिस कारण छात्राओं को पढ़ने में समस्याएं आ रही हैं.

पढ़ें- बाड़मेर में युवक को बेरहमी से लोहे की रॉड से पिटाई कर पिलाया यूरीन, VIDEO वायरल

राज्य सरकार की ओर से तीन साल पहले खोले गए कॉलेज की अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है. कॉलेज के लिए अभी तक ना तो कोई जमीन दी गई है ना ही भवन. ऐसे में छात्रावास के दो कमरों में कॉलेज का संचालन किया जा रहा है. मामले को लेकर बुधवार को एबीवीपी की छात्रा इकाई की ओर से रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जल्द समस्या के समाधान की मांग की गई. विद्यार्थी परिषद की ओर से चेतावनी दी गई है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो एबीवीपी की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.