बाड़मेर. शहर के पीजी कॉलेज में सोमवार को चुनावी प्रचार में दो छात्र संगठनों के समर्थक आपस मे भीड़ गए. दोनों अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की मौजूदगी में काफी देर तक जमकर नारेबाजी की. वहीं, दोनों छात्र संगठनों ने एक दूसरे पर गम्भीर आरोप लगाए है.
जिले के सबसे बड़े कॉलेज पीजी महाविद्यालय सोमवार को रणक्षेत्र बना नजर आया. अखिल विद्यार्थी परिषद की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी कमला चौधरी प्रचार कर रही थी. तभी एनएसयूआई के प्रत्याशी दीपेंद्र जाखड़ रैली के साथ कैम्पस में पहुँचे. ऐसे में दोनों संगठनों के समर्थकों आमने सामने हो गए. काफी देर तक सैकड़ों विद्यार्थी नारे बाजी करते रहें.
ये पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव 2019 : ब्रज यूनिवर्सिटी और एमएसजे कॉलेज में ABVP-NSUI ने की प्रत्याशियों की घोषणा
एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपेंद्र जाखड़ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थकों पर गुडगर्दी का आरोप लगाया. वहीं एनएसयूआई के आरोपों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रनेता प्रवीण सिंह मिठडी मिठडी ने प्रत्यारोप किया. प्रवीण सिंह मिठडी ने उन पर कॉलेज के बाहर के लोगों का केम्पश में लाकर आदर्श आचार सहिता के उल्लंघन का आरोप एनएसयूआई पर लगाया.
ये पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019 : एसबीपी कॉलेज में बीपीवीएम और एएसएफआई ने उतारे अध्यक्ष प्रत्याशी
बता दें कि छात्रसंघ चुनाव 27 अगस्त को और मतगणना 28 अगस्त को है.वहीं चुनाव प्रचार को लेकर बाड़मेर के पीजी कॉलेज में अभी से गहमा-गहमी है. छात्र नेता जमकर नारेबाजी कर रहें है . साथ ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहें है.