बाड़मेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों ने मंगलवार को एबीवीपी के जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा के नेतृत्व में पीजी कॉलेज के प्राचार्य को कॉलेज आयुक्तालय के निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंप कर विद्यार्थियों ने कॉलेज में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की प्रवेश तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की. वहीं, 17 अगस्त तक मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों ने जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा के नेतृत्व में मंगलवार को निदेशक कॉलेज आयुक्तालय जयपुर के नाम स्थानीय राजकीय पी जी महाविद्यालय बाड़मेर प्राचार्य को प्रथम वर्ष के ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाने और निदेशक कॉलेज आयुक्तालय महोदय के नाम स्थानीय महाविद्यालय सम्बन्धित दो सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
जिला संयोजक भोम सिंह सुन्दरा ने बताया कि मंगलवार को प्रथम वर्ष के ऑनलाइन आवेदन करने अन्तिम तिथि है और कोरोना महामारी के चलते आवागमन बाधित होने और ग्रामीण क्षेत्रों में ई-मित्र ना होने के कारण कई विद्यार्थी आवेदन से वंचित रह गए हैं.
पढ़ें- बाड़मेर: अभ्यार्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि हमारा आयुक्तालय से निवेदन है कि विद्यार्थियों की भविष्य की चिंता करते हुऐ प्रवेश तिथि को आगे बढ़ाया जाए. साथ ही प्राचार्य महोदय को अवगत कराया की छात्र संघ पदाधिकारियों का कार्यकाल संवैधानिक तौर पर पूर्ण हो चुका है और उनके नाम कार्यालय पर अभी भी अंकित है. समय रहते महाविद्यालय प्रशासन उन नामों को 17 अगस्त तक हटाने की कार्रवाई करें अन्यथा महाविद्यालय मुख्य द्वार बन्द कर उग्र आन्दोलन होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी.