ETV Bharat / state

Rajasthan Vidhansabha Elections: दिल्ली-पंजाब मॉडल पर राजस्थान में सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव 'आप'- जायसवाल

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब के बाद अब राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha Elections) चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नेता जुट गए हैं. जोधपुर संभाग में विधानसभा स्तर पर आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए आप के केंद्रीय समन्वयक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत कुमार जयसवाल गुरुवार को बाड़मेर पहुंचे और मीडिया से बात की.

AAP to contest Vidhansabha elections in Rajasthan
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 6:42 PM IST

बाड़मेर. आम आदमी पार्टी के केंद्रीय समन्वयक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत कुमार जायसवाल ने मीडिया संवाद में (Rajasthan Vidhansabha Elections) विधानसभा चुनाव को लेकर बात की. उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर एक मीटिंग करके संगठन को आखरी व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब के विकास कार्यों को न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी सराहा जा रहा है. दिल्ली के मोहल्ला क्लिनीक की विदेशों में चर्चा हो रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महिला सुरक्षा के मुद्दो के साथ समस्त 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी. आप जनता को उनकी मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. जायसवाल ने बताया कि हमारी सरकार फसल खराब होने पर प्रति हैक्टेयर 50 हजार का मुआवजा और फसल के उचित दामों के लिए स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट की पालना करती है. उन्होंने बताया कि रोजगार के मुद्दे पर दिल्ली सरकार ने 12.5 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया. पंजाब में हजारों वेकैंसी निकालकर संविदा की (AAP to contest Vidhansabha elections in Rajasthan) जगह स्थाई नियुक्तियों की पहल कर युवाओं में विश्वास जगाया.

बाड़मेर. आम आदमी पार्टी के केंद्रीय समन्वयक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत कुमार जायसवाल ने मीडिया संवाद में (Rajasthan Vidhansabha Elections) विधानसभा चुनाव को लेकर बात की. उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर एक मीटिंग करके संगठन को आखरी व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब के विकास कार्यों को न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी सराहा जा रहा है. दिल्ली के मोहल्ला क्लिनीक की विदेशों में चर्चा हो रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महिला सुरक्षा के मुद्दो के साथ समस्त 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी. आप जनता को उनकी मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. जायसवाल ने बताया कि हमारी सरकार फसल खराब होने पर प्रति हैक्टेयर 50 हजार का मुआवजा और फसल के उचित दामों के लिए स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट की पालना करती है. उन्होंने बताया कि रोजगार के मुद्दे पर दिल्ली सरकार ने 12.5 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया. पंजाब में हजारों वेकैंसी निकालकर संविदा की (AAP to contest Vidhansabha elections in Rajasthan) जगह स्थाई नियुक्तियों की पहल कर युवाओं में विश्वास जगाया.

पढ़ें. Aam Aadmi Party: चुनाव से पहले राजस्थान में बढ़ने लगा 'आप' का कुनबा, इन चेहरों ने ली सदस्यता...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.