बाड़मेर. जिले की गुढ़ामालानी क्षेत्र के रागेश्वरी थाना अंतर्गत एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. युवक मवेशियों को चरा रहा था इस दौरान युवक बिजली लाइन के पास से गुजर रहा था कि करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर रागेश्वरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
जिले के गुढ़ामालानी क्षेत्र के रागेश्वरी थाना अंतर्गत हुकमाणी खोथों की ढाणी निवासी एक युवक खेत में मवेशियों को चरा रहा था. इस दौरान पास से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आने से उसे करंट लग गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना की सूचना मिलने पर रागेश्वरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया. वहीं, मृतक के परिजनों की ओर से रिपोर्ट पेश करने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.
पढ़ें- बाड़मेर: अभ्यार्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पुलिस के अनुसार शेम्भूराम पुत्र बाबूराम मेघवाल निवासी हुकमाणी खोथों की ढाणी अपने खेत में मवेशी चरा रहा था. इस दौरान विद्युत लाइन की चपेट में आने से शेम्भूराम की मौके पर ही मौत हो गई. एएसआई हरिराम ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी.