ETV Bharat / state

बाड़मेर: माता-पिता के बाद 8 साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव - बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव के मामले

बाड़मेर के बालोतरा में कोरोना के 14 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 70 हो गई है. इनमें 69 मामले अभी भी एक्टिव हैं. वहीं मुंबई के मलाड़ इलाके से मूल की ढाणी में आई 8 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. इनके माता-पिता पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और होम क्वॉरेंटाइन में थे. वहीं बड़मेर में क्वॉरेंटाइन नियम उल्लंघन करने पर 24 लोगों को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

Barmer news, corona positive, corona viru
बालोतरा में कोरोना के 14 नए पॉजिटिव मामले सामने आए
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:45 AM IST

बालोतरा. जिले में बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब चिंता बढ़ा रही है. शुक्रवार को बालोतरा उपखंड के कल्याणपुर क्षेत्र में 14 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हडकंप मच गया. जिले में अब तक लिए गए 2680 सैंपल में से अब तक 70 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें अब तक 69 मामले एक्टिव है. इसको लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार रोकथाम का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- उखड़ती सांसें, तड़पता शरीर, आंखों में आंसू और सिस्टम में उलझी जिंदगी की डोर

वहीं पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि मालाणी ढाणी की 11 वर्षीय बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. वहीं इसके माता-पिता निगेटिव पाए गए हैं. ये लोग 18 लोगों के साथ बस में मुंबई के शिवाजी नगर से घर आए थे. वहीं मूल की ढाणी में मुंबई के मलाड़ इलाके से घर आई 8 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. इसके माता-पिता पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और होम क्वारेंटाइन में थे.

अधिकारियों ने लिया जायजा

उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सुभाष खोजा, बीसीएमएचओ डॉ. आर आर सुथार, बीपीएम विजय सिंह, विकास अधिकारी डॉ. तेजपाल विश्नोई, नायब तहसीलदार शैतान सिंह, थानाधिकारी माया पंडित और सहायक लधाराम पंवार ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. इस दौरान संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजा गया और क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

बड़मेर में क्वॉरेंटाइन नियम उल्लंघन पर 24 लोग भेजे गए सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर

बाड़मेर में प्रवासी श्रमिकों की वजह से कोविड-19 अपने लगातार पैर पसार रहा है. जिले में अब तक कोविड-19 के 70 मामले सामने आ चुके हैं और इसके साथ ही जिले में प्रवासियों के आगमन का सिलसिला जारी है. जिले में अब तक 51हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों का आगमन हो चुका है. ऐसे में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन भी सख्त हो गया है. जो प्रवासी होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें अब सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर भिजवाया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रवासी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ लोगों द्वारा दिशा-निर्देशों के बावजूद सरकारी एडवाइजरी का पालन नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस ने जिले भर में 24 व्यक्तियों को नियमों के उल्लंघन में सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- CORONA UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 150 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 6377 पर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोविड-19 ट्रैकर ऐप के माध्यम से होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों की वजह से लगातार जिले में कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देशानुसार होम क्वॉरेंटाइन की पालना से ही कोविड-19 के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि जो लोग होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करता है, तो उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा.

बालोतरा. जिले में बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब चिंता बढ़ा रही है. शुक्रवार को बालोतरा उपखंड के कल्याणपुर क्षेत्र में 14 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हडकंप मच गया. जिले में अब तक लिए गए 2680 सैंपल में से अब तक 70 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें अब तक 69 मामले एक्टिव है. इसको लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार रोकथाम का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- उखड़ती सांसें, तड़पता शरीर, आंखों में आंसू और सिस्टम में उलझी जिंदगी की डोर

वहीं पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि मालाणी ढाणी की 11 वर्षीय बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. वहीं इसके माता-पिता निगेटिव पाए गए हैं. ये लोग 18 लोगों के साथ बस में मुंबई के शिवाजी नगर से घर आए थे. वहीं मूल की ढाणी में मुंबई के मलाड़ इलाके से घर आई 8 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. इसके माता-पिता पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और होम क्वारेंटाइन में थे.

अधिकारियों ने लिया जायजा

उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सुभाष खोजा, बीसीएमएचओ डॉ. आर आर सुथार, बीपीएम विजय सिंह, विकास अधिकारी डॉ. तेजपाल विश्नोई, नायब तहसीलदार शैतान सिंह, थानाधिकारी माया पंडित और सहायक लधाराम पंवार ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. इस दौरान संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजा गया और क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

बड़मेर में क्वॉरेंटाइन नियम उल्लंघन पर 24 लोग भेजे गए सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर

बाड़मेर में प्रवासी श्रमिकों की वजह से कोविड-19 अपने लगातार पैर पसार रहा है. जिले में अब तक कोविड-19 के 70 मामले सामने आ चुके हैं और इसके साथ ही जिले में प्रवासियों के आगमन का सिलसिला जारी है. जिले में अब तक 51हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों का आगमन हो चुका है. ऐसे में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन भी सख्त हो गया है. जो प्रवासी होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें अब सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर भिजवाया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रवासी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ लोगों द्वारा दिशा-निर्देशों के बावजूद सरकारी एडवाइजरी का पालन नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस ने जिले भर में 24 व्यक्तियों को नियमों के उल्लंघन में सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- CORONA UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 150 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 6377 पर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोविड-19 ट्रैकर ऐप के माध्यम से होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों की वजह से लगातार जिले में कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देशानुसार होम क्वॉरेंटाइन की पालना से ही कोविड-19 के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि जो लोग होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करता है, तो उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.