ETV Bharat / state

50 वर्षीय महिला ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

बाड़मेर में एक विवाहिता ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

विवाहिता ने की आत्महत्या, married woman commits suicide
50 वर्षीय महिला ने टांके में कूदकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 11:00 PM IST

बाड़मेर. जिले में आत्महत्या की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के रामसर थाना इलाके में एक 50 साल की महिला ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. वहीं पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ेंः नशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता से किया दुष्कर्म...अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

जिले के रामसर थाना इलाके के गगरिया गांव में मंगलवार को 50 साल की महिला ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस और पीहर पक्ष के लोगों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट पेश की जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर इस मामले की जांच शुरू कर दी.

मृतका के भाई अर्जुन ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि घटना की सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो उसकी बहन का शव घर के आंगन में पड़ा था. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले उसकी बहन की हत्या कर दी और फिर हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया.

पुलिस के अनुसार गागरिया गांव में भीलो का पार गागरिया निवासी भंवरी देवी पत्नी अंबाराम उम्र 50 के टांके में कूदकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौका मुआयना कर घटना की जानकारी पीहर पक्ष को दी गई.

पढ़ेंः जमीनी विवाद में 2 गांवों के लोगों के बीच खूनी संघर्ष, महिला समेत 6 से अधिक लोग घायल

मृतका के भाई अर्जुनराम ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर. जिले में आत्महत्या की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के रामसर थाना इलाके में एक 50 साल की महिला ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. वहीं पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ेंः नशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता से किया दुष्कर्म...अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

जिले के रामसर थाना इलाके के गगरिया गांव में मंगलवार को 50 साल की महिला ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस और पीहर पक्ष के लोगों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट पेश की जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर इस मामले की जांच शुरू कर दी.

मृतका के भाई अर्जुन ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि घटना की सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो उसकी बहन का शव घर के आंगन में पड़ा था. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले उसकी बहन की हत्या कर दी और फिर हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया.

पुलिस के अनुसार गागरिया गांव में भीलो का पार गागरिया निवासी भंवरी देवी पत्नी अंबाराम उम्र 50 के टांके में कूदकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौका मुआयना कर घटना की जानकारी पीहर पक्ष को दी गई.

पढ़ेंः जमीनी विवाद में 2 गांवों के लोगों के बीच खूनी संघर्ष, महिला समेत 6 से अधिक लोग घायल

मृतका के भाई अर्जुनराम ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 15, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.