ETV Bharat / state

बाड़मेर: जिला कारागृह में कोरोना विस्फोट, एक साथ सामने आए 46 कोरोना पॉजिटिव केस - राजस्थान न्यूज़

बाड़मेर जिला कारागृह में कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां एक बार फिर कोविड-19 ने दस्तक दी है. मंगलवार देर रात एक साथ 46 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में हड़कंप मचने के बाद जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

कोरोना पॉजिटिव, बाड़मेर जिला कारागृह, Barmer News
बाड़मेर जिला कारागृह में 46 बंदी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 12:48 AM IST

बाड़मेर. राजस्थान में लगातार कोविड-19 मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, सरहदी जिले बाड़मेर में पिछले 2 दिनों से कोरोना पॉजिटिव केस बेहद कम सामने आ रहे थे. लेकिन, मंगलवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में बाड़मेर जिला कारागृह के 46 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें: झालावाड़ में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1384

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जिला कारागृह के दो बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सभी बंदियों के सैंपल लिए गए. इनमें 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिसके बाद उन्हें रविवार को पुलिस सुरक्षा के बीच कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया था. उसके बाद जेल प्रशासन ने 170 बंदियों का टेस्ट करवाया गया था, जिनमें से 46 बंदियों की रिपोर्ट मंगलवार देर रात कोरोना पॉजिटिव आई हैं. वहीं, 124 बंदियों की रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना है.

पढ़ें: राजसमंद में मंगलवार को मिले 4 कोरोना मरीज, 48 रिकवर

बता दें कि बाड़मेर जिला कारागृह में कुल 6 बैरक हैं, जिनमें करीब 200 बंदी हैं. ऐसे में एक साथ 46 बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला कारागृह में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

राजस्थान में मंगलवार को सामने आए 1370 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में मंगलवार को 1370 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 13 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 73,325 हो गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 980 पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 21,66,744 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 14,219 एक्टिव केस मौजूद हैं.

बाड़मेर. राजस्थान में लगातार कोविड-19 मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, सरहदी जिले बाड़मेर में पिछले 2 दिनों से कोरोना पॉजिटिव केस बेहद कम सामने आ रहे थे. लेकिन, मंगलवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में बाड़मेर जिला कारागृह के 46 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें: झालावाड़ में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1384

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जिला कारागृह के दो बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सभी बंदियों के सैंपल लिए गए. इनमें 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिसके बाद उन्हें रविवार को पुलिस सुरक्षा के बीच कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया था. उसके बाद जेल प्रशासन ने 170 बंदियों का टेस्ट करवाया गया था, जिनमें से 46 बंदियों की रिपोर्ट मंगलवार देर रात कोरोना पॉजिटिव आई हैं. वहीं, 124 बंदियों की रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना है.

पढ़ें: राजसमंद में मंगलवार को मिले 4 कोरोना मरीज, 48 रिकवर

बता दें कि बाड़मेर जिला कारागृह में कुल 6 बैरक हैं, जिनमें करीब 200 बंदी हैं. ऐसे में एक साथ 46 बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला कारागृह में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

राजस्थान में मंगलवार को सामने आए 1370 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में मंगलवार को 1370 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 13 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 73,325 हो गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 980 पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 21,66,744 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 14,219 एक्टिव केस मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.