बाड़मेर. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. इस बीच लोगों को अस्पताल में बेड समेत कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. लोगों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में जुटे हैं. इसके तहत शुक्रवार को कन्या महाविद्यालय में 40 बेड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया.
कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने किया. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण कन्या महाविद्यालय में पूर्व में लगाए गए 100 बेड भी फुल हो चुके हैं. इसलिए 40 बेड का और कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके. विधायक ने कहा कि बीमारी के सामान्य लक्षण सामने आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चेकअप करवाएं.
यह भी पढ़ें: SPECIAL : कहीं मजबूरी, कहीं जुगाड़ : कोरोना से जंग में चरमराई राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था, जंग जारी है...
अगर समय पर उपचार शुरू हो जाता है तो मरीज जल्दी ठीक हो जाता है. विधायक ने लगातार आगे आ रहे भामाशाह का आभार जताया. जिला कलक्टर लोकबंधु यादव ने बताया कि जिले में संक्रमण बढ़ रहा है और लगातार चिकित्सा विभाग की टीमें डोर टू डोर सर्वे कर लोगों की ट्रेसिंग करके उनकी टेस्टिंग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए व्यवस्थाओं को बढ़ाया जा रहा है.