ETV Bharat / state

Barmer Brother Sister Drown: खेलते-खेलते टांके में गिरा मासूम, भाई को बचाने के चक्कर में कूदी बहन...दोनों की मौत

Siblings Drown in Barmer, नागाणा थानाक्षेत्र में ये दर्दनाक हादसा हुआ. यहां 4 साल के भाऊ और 6 साल की मनीषा की खेल खेल में जान चली गई. घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है.

Barmer Brother Sister Drown
इसी टांके में खेलते खेलते गिरे मासूम
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 2:42 PM IST

पुलिस ने बताया कि बच्चों के दादा ने दर्ज कराई है रिपोर्ट

बाड़मेर. नागाणा थाना क्षेत्र के सखरोड चौखला गांव की एक ढाणी में हादसा हुआ. यहां 4 साल का मासूम अपनी बहन के साथ बाहर खेल रहा था. बताया जा रहा है कि खेलते खेलते वो खुले टांके में जाकर गिर गया. अपने भाई को गिरता देख 6 साल की मासूम बहन भी कूद गई और दोनों की डूबने से मौत हो गई. परिजनों को इस बात की भनक लगी तो कोहराम मच गया.

परिवार वालों ने आनन- फानन में बच्चों को टांके से बाहर निकाला. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना पर नागाणा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. नागाणा थानाधिकारी नरपत दान ने जानकारी दी कि सखरोड चौखला का मामला है. बच्चों के दादा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि उनके बेटे देराजराम का 4 साल का बेटा भाऊ अपनी बहन मनीषा संग शाम घर के बाहर खेल रहा था. टांके का ढक्कन खुला हुआ था.

पढ़ें- Three died by drowning : छोटी बहन को बचाने बड़ी ने हौद में छलांग लगाई, मां भी कूदी...तीनों की मौत

बच्चे नासमझ थे. उन्हें अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा. खेल खेल में ही पहले लड़का गिरा और भाई को डूबता देख बहन ने भी टांके में छलांग लगा दी. जब तक परिजनों को आभास होता तब तक देर हो चुकी थी. हालांकि अपनी तरफ से परिजनों ने कोशिश पूरी की लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका. पुलिस को हादसे के बारे में सोमवार सुबह जानकारी दी गई. जिसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि बच्चों के दादा ने दर्ज कराई है रिपोर्ट

बाड़मेर. नागाणा थाना क्षेत्र के सखरोड चौखला गांव की एक ढाणी में हादसा हुआ. यहां 4 साल का मासूम अपनी बहन के साथ बाहर खेल रहा था. बताया जा रहा है कि खेलते खेलते वो खुले टांके में जाकर गिर गया. अपने भाई को गिरता देख 6 साल की मासूम बहन भी कूद गई और दोनों की डूबने से मौत हो गई. परिजनों को इस बात की भनक लगी तो कोहराम मच गया.

परिवार वालों ने आनन- फानन में बच्चों को टांके से बाहर निकाला. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना पर नागाणा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. नागाणा थानाधिकारी नरपत दान ने जानकारी दी कि सखरोड चौखला का मामला है. बच्चों के दादा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि उनके बेटे देराजराम का 4 साल का बेटा भाऊ अपनी बहन मनीषा संग शाम घर के बाहर खेल रहा था. टांके का ढक्कन खुला हुआ था.

पढ़ें- Three died by drowning : छोटी बहन को बचाने बड़ी ने हौद में छलांग लगाई, मां भी कूदी...तीनों की मौत

बच्चे नासमझ थे. उन्हें अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा. खेल खेल में ही पहले लड़का गिरा और भाई को डूबता देख बहन ने भी टांके में छलांग लगा दी. जब तक परिजनों को आभास होता तब तक देर हो चुकी थी. हालांकि अपनी तरफ से परिजनों ने कोशिश पूरी की लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका. पुलिस को हादसे के बारे में सोमवार सुबह जानकारी दी गई. जिसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

Last Updated : Feb 13, 2023, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.