बाड़मेर. नागाणा थाना क्षेत्र के सखरोड चौखला गांव की एक ढाणी में हादसा हुआ. यहां 4 साल का मासूम अपनी बहन के साथ बाहर खेल रहा था. बताया जा रहा है कि खेलते खेलते वो खुले टांके में जाकर गिर गया. अपने भाई को गिरता देख 6 साल की मासूम बहन भी कूद गई और दोनों की डूबने से मौत हो गई. परिजनों को इस बात की भनक लगी तो कोहराम मच गया.
परिवार वालों ने आनन- फानन में बच्चों को टांके से बाहर निकाला. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना पर नागाणा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. नागाणा थानाधिकारी नरपत दान ने जानकारी दी कि सखरोड चौखला का मामला है. बच्चों के दादा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि उनके बेटे देराजराम का 4 साल का बेटा भाऊ अपनी बहन मनीषा संग शाम घर के बाहर खेल रहा था. टांके का ढक्कन खुला हुआ था.
पढ़ें- Three died by drowning : छोटी बहन को बचाने बड़ी ने हौद में छलांग लगाई, मां भी कूदी...तीनों की मौत
बच्चे नासमझ थे. उन्हें अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा. खेल खेल में ही पहले लड़का गिरा और भाई को डूबता देख बहन ने भी टांके में छलांग लगा दी. जब तक परिजनों को आभास होता तब तक देर हो चुकी थी. हालांकि अपनी तरफ से परिजनों ने कोशिश पूरी की लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका. पुलिस को हादसे के बारे में सोमवार सुबह जानकारी दी गई. जिसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.