बालोतरा (बाडमेर). उपखंड में 4 कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन सतर्क हो गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि बालोतरा के टापरा में एक, आसोतरा में एक, समदड़ी के मोखंडी में दो लोगों के नमूनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि 350 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होनी बाकी है. जिले में अब तक 82 कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- संक्रमण की आशंका से गांव में Quarantine Center बनाने का विरोध, पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल, कई जख्मी
बालोतरा और सिवाना उपखंड में अब तक के सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं. बढ़ती कोरोना संक्रमितों की तादाद से लोगों में चिंता सता रही है. बालोतरा उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर आर सुथार, खंड कार्यक्रम प्रबंधक विजयसिंह, पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रताप सिंह ने बालोतरा उपखंड के आसोतरा और टापरा गांव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पॉजिटिव आए दो व्यक्तियों की जानकारी ली. जानकारी लेने के बाद सभी कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर भेजा गया.
यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले पूनिया...कहा- शासन नहीं संभल रहा तो राष्ट्रपति शासन के लिए रजामंद हो जाएं गहलोत
जानकारी के अनुसार टापरा गांव में कोरोना पॉजिटिव युवक जिसकी उम्र 18 वर्ष है, जो 12 मई को टापरा आया था. यह युवक वसई मुंबई से 21 लोगों के साथ बस द्वारा पादरू आया था. फिर इसका भाई बाइक से टापरा अपने गांव लेकर आया था और तब से होम क्वॉरेंटाइन था. दूसरा पॉजिटिव युवक 20 वर्षीय आसोतरा गांव का है, जो 16 मई को मुंबई के पवई से बस से आहोर आया था. फिर वहां से देवन्दी के एक व्यक्ति के साथ निजी वाहन से सिवाना आया. फिर सिवाना से पैदल आसोतरा 20 किलोमीटर चलकर पहुंचा। यह युवक होम क्वॉरेंटाइन में था.