सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना में मुंबई से आए 2 युवक कोरोना पॉजिटिव निकले है. समदड़ी क्षेत्र के मजल का युवक और ढिढस का युवक जो महाराष्ट्र के हॉटस्पॉट क्षेत्र धारावी से कुछ दिन पूर्व समदड़ी पहुंचे थे, उनकी कोरोना संक्रमण को लेकर रैंडम सैंपलिंग जांच करवाकर युवकों को क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसके बाद दोनों युवकों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस खबर से चिकित्सा महकमे और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग और ज्यादा अलर्ट हो गया.
बता दें कि सिवाना उपखंड क्षेत्र में पहली बार कोरोना पॉजिटिव आने से चिकित्सा विभाग सहित स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसको लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी समदड़ी पहुंचे तो वहीं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने भी समदड़ी पहुंचकर सरकारी छात्रावास का जायजा लिया, जहां युवक को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढ़ेंः यूपी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने से दोनों तरफ बढ़ेगी कटुता: कांग्रेस
सीएमएचओ ने छात्रावास का निरीक्षण कर कोरोना पॉजिटिव युवक को चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा बालोतरा रेफर किया गया है. चिकित्सा विभाग की टीम के साथ स्थानीय प्रशासन भी ढिढस गांव पहुंचा, सीएमएचओ ने पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग करवाई. वहीं परिवार के सदस्यों का मंगलवार को कोरोना जांच सैंपलिंग के आदेश दिए है. वहीं निरीक्षण के दौरान चिकित्सा विभाग की टीमों को अलर्ट रहने को कहा गया है.