बाड़मेर. जिले चौहटन थाना इलाके में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई. एक सरकारी ओपनवेल की खुदाई के दौरान बिजली की केबल लोहे के पाइप से टच हो गई, जिसके चलते करंट फैल गया और मजदूरों को चपेट में ले लिया.
जानकारी के अनुसार कापराऊ गांव में बीते 15 से एक सरकारी ओपनवेल की खुदाई का कार्य चल रहा था. हालांकि गत 2 दिनों से कार्य बंद पड़ा था. आज पुनः ओपनवेल का कार्य शुरू किया गया था. खुदाई के कार्य के दौरान शाम करीब 4 बजे के आसपास बिजली की केबल अचानक एक लोहे के पाइप से टच हो गई और फिर उस लोहे के पाइप में करंट फैल गया. जिससे वहां काम कर रहे मजदूर जगदीश (30) पुत्र पूनमाराम निवासी साइयों का तला, जगदीश (25) पुत्र सांगाराम निवासी ईश्वरपुरा कापराऊ करंट की चपेट में आ गए.
पढ़ेंः मजदूर की करंट लगने से मौत, दूसरे दिन भी नहीं आई पुलिस...परिजनों ने लगाया जाम
मजदूरों के चिल्लाने की आवाज सुनाई देने पर आसपास के लोगों ने तुरन्त लाइट बंद कर दी. इसके बाद दोनों मजदूरों को ओपनवेल से बाहर निकलवा कर आनन-फानन में घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों को दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलने के बाद चौहटन थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. एएसआई नैनाराम के अनुसार करंट लगने से दो मजदूरों की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है.