बालोतरा (बाड़मेर). निकाय चुनाव के बाद भाजपा अब संगठन के काम में जुट गई है. भाजपा में संगठन चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है. भाजपा ने संघठन की दृष्टि से बालोतरा को जिला बनाया है. जिलाध्यक्ष पद चुनाव को लेकर 14 लोगों ने नामांकन फॉर्म भरे. तो वहीं प्रदेश प्रतिनिधि पद हेतु 12 नामांकन फॉर्म आए हैं.
वर्तमान में महेश बी चौहान बालोतरा के जिलाध्यक्ष हैं, जिन्होंने नगर निकाय चुनाव में बालोतरा में भाजपा का बोर्ड बनाया है. वहीं मंगलवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के लिए फार्म लिए गए. प्रभारी सीआर चौधरी ने पार्टी नेताओं और जिलाध्यक्ष चुनाव लडने के इच्छुक दावेदारों से चुनाव प्रक्रिया और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पर चर्चा की. वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष पद को लेकर नेताओं और दावेदारों ने प्रयास तेज कर दिए हैं.
बता दें कि डाक बंगले में भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर दिन भर चर्चाओं का दौर जारी रहा और जिला प्रभारी सीआर चौधरी के समक्ष दावेदारों ने जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचन प्रक्रिया के लिए हस्ताक्षरित फार्म लिए गए. बताया जा रहा है कि समस्त फॉर्मों की सूची बनाकर प्रदेश कार्यालय को प्रेषित कर दी गई है. जिलाध्यक्ष के नामांकन के लिए 6 वर्ष का प्राथमिक सदस्य और दो बार का सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है.
पढ़ेंः लोकसभा में गूंजा 'पानीपत' विवाद, हनुमान बेनीवाल समेत इन सांसदों ने की फिल्म को बैन करने की मांग
भाजपा के जिला चुनाव अधिकारी ने पार्टी के नताओं, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों को फार्म लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी है. फार्म लेने के दौरान ये मौजूद भी रहकर अपनी राय बता सकेंगे. भाजपा के बालोतरा में जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदार नेता अपना नाम आगे बढ़ाने के लिए मण्डल अध्यक्ष, पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों से सम्पर्क साध रहे हैं. ऐसे नेताओं का प्रयास है कि जिले में उनके नाम का ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता और नेता समर्थन करें. जिससे जिलाध्यक्ष पद की राह आसान हो जाए.