बाड़मेर. कोरोना दूसरी लहर में जा तेजी से संक्रमण फैल रहा है और लोगों की मौत हो रही है. जिसकी वजह से अधिकतर लोगों में डर और खौफ का माहौल है. इस खौफ के माहौल के बीच शनिवार को बाड़मेर में एक अच्छी खबर सामने आई, जहां 110 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर अपने घर लौटे.
जबकि 2700 से भी अधिक सैंपल ली गई. जिसमें से 168 संक्रमित सामने आए. वहीं तीन कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई. अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ सत्ताराम भाखर ने बताया कि जिले में शनिवार को 2740 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 168 कोविड-19 मरीज मिले हैं. इसी के साथ जिले में एक्टिव केस बढ़कर 2558 हो गए हैं. उन्होंने बताया कि 375 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर. 14 मरीज कोविड-19 सेंटर आईटीआई सेंटर बाड़मेर. 85 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा. 3 मरीज कोविड केयर सेंटर नाकोड़ा रोड बालोतरा एवं 34 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं 2047 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. शनिवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ जिले में अब तक 119 लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 17,652 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 6,15,653
उन्होंने बताया कि शनिवार को राहत की बात यह है कि 110 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए. जिन्हें डिस्चार्ज किया गया. साथ ही एचआरसीटी जांच स्कोर वाले 331 संदिग्ध कोविड राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 38 संदिग्ध कोविड राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है. उन्होंने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़े की वजह से कोरोना संक्रमण की चेन पर अंकुश धीरे-धीरे लग रहा है.
ऐसे में आगामी 15 दिन बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि शादियों की सीजन है. ऐसे में लोगों को शादियों में जाने से बचना होगा. तभी हम सब कोरोना की जंग को जीत पाएंगे. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें और 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी इस बात का पालन करना बेहद जरूरी है.