ETV Bharat / state

बाड़मेर : आपसी रंजिश के चलते 11 लोगों ने मिलकर ली एक युवक की जान, 1 अन्य घायल - mutual rivalry news of barmer

बाड़मेर के सिवाना में आपसी रंजिश के चलते कुछ हमलावरो ने फायरिंग कर एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी और एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सिवाना बाड़मेर ताजा खबर बाड़मेर खबर barmer news sivana barmer news
सिवाना बाड़मेर ताजा खबर बाड़मेर खबर barmer news sivana barmer news
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 2:23 AM IST

सिवाना (बाड़मेर). कस्बे में मंगलवार बोलेरो, कैंपर सहित दो गाड़ियों में सवार होकर आए लगभग 11 हमलावरों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर धारदार हथियारों और बंदूको से फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक छोटूसिंह गम्भीर घायल हो गया. वही एक व्यक्ति मालमसिंह मिठौड़ा चोटिल हो गया. जिन्हें बाद में मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने सिवाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बालोतरा रेफर कर दिया गया. यहां के चिकित्सक ने छोटूसिंह को मृत घोषित कर दिया.

11 लोगों ने मिलकर ले ली एक युवक की जान

मृतक के पिता गणपतसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत निवासी गुड़ानाल ने घटना को लेकर ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि मगंलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे मेरा पुत्र छोटूसिंह उर्फ कानसिंह उम्र 24 साल और मेरे रिश्तेदार मालमसिंह पुत्र आमसिंह राजपूत निवासी मिठौड़ा दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर पिंचर निकलवाने के लिए कस्बे के मोकलसर रोड पर स्थित पिंचर की दुकान पर गए थे. उसी समय 11 लोग तकरीबन आए और हमारी गाड़ी पर हमला कर दिया.

यह भी पढे़ं- जयपुर: राजस्थान आवासन मंडल के 26वीं वार्षिक स्टेट लेवल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह

मृतक के पिता ने बताया कि स्कॉर्पियो के टायर का पिंचर बनवा रहे पुत्र छोटूसिंह उर्फ कानसिंह और मालमसिंह पुत्र आमसिंह पर हमलावरो ने बंदूको से फायरिंग की. इतना ही नहीं लाठी और लोहे के सरियों से हमला भी किया. फायरिंग और मारपीट से गंभीर घायल हुए मेरे पुत्र छोटूसिंह की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. परिवार वालों ने मृतक के शव को सिवाना अस्पताल लाए. जहां डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिवाना (बाड़मेर). कस्बे में मंगलवार बोलेरो, कैंपर सहित दो गाड़ियों में सवार होकर आए लगभग 11 हमलावरों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर धारदार हथियारों और बंदूको से फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक छोटूसिंह गम्भीर घायल हो गया. वही एक व्यक्ति मालमसिंह मिठौड़ा चोटिल हो गया. जिन्हें बाद में मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने सिवाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बालोतरा रेफर कर दिया गया. यहां के चिकित्सक ने छोटूसिंह को मृत घोषित कर दिया.

11 लोगों ने मिलकर ले ली एक युवक की जान

मृतक के पिता गणपतसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत निवासी गुड़ानाल ने घटना को लेकर ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि मगंलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे मेरा पुत्र छोटूसिंह उर्फ कानसिंह उम्र 24 साल और मेरे रिश्तेदार मालमसिंह पुत्र आमसिंह राजपूत निवासी मिठौड़ा दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर पिंचर निकलवाने के लिए कस्बे के मोकलसर रोड पर स्थित पिंचर की दुकान पर गए थे. उसी समय 11 लोग तकरीबन आए और हमारी गाड़ी पर हमला कर दिया.

यह भी पढे़ं- जयपुर: राजस्थान आवासन मंडल के 26वीं वार्षिक स्टेट लेवल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह

मृतक के पिता ने बताया कि स्कॉर्पियो के टायर का पिंचर बनवा रहे पुत्र छोटूसिंह उर्फ कानसिंह और मालमसिंह पुत्र आमसिंह पर हमलावरो ने बंदूको से फायरिंग की. इतना ही नहीं लाठी और लोहे के सरियों से हमला भी किया. फायरिंग और मारपीट से गंभीर घायल हुए मेरे पुत्र छोटूसिंह की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. परिवार वालों ने मृतक के शव को सिवाना अस्पताल लाए. जहां डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:हमलावरो ने फायरिंग व कातिलाना हमला कर एक युवक की दिनदहाड़े की हत्या एवं एक को किया घायल।
कस्बे में फैली सनसनी, मौके पर इकट्ठी हुई भीड़।


rj_bmr_Murder‌_case_av_rjc10098


सिवाना(बाड़मेर) सिवाना कस्बे में मंगलवार दोपहर करिब ढाई बजे कस्बे के मोकलसर रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक ट्यूब पेंचिग की दुकान के आगे बोलेरो कैंपर सहित दो गाड़ियों में सवार होकर आए लगभग एक दर्जन हमलावरों ने वहां खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर धारदार हथियारों व बंदूको से फायरिंग कर हमला कर दिया। जिसमे एक युवक छोटूसिंह गम्भीर घायल हो गया। वही एक व्यक्ति मालमसिंह मिठौड़ा चोटिल हो गया। जिन्हें बाद में मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने गंभीर रूप से घायल छोटूसिंह उर्फ कानसिंह पुत्र गणपतसिंह राजपूत निवासी गुड़ानाल व मालमसिंह पुत्र आमसिंह राजपूत निवासी मिठौड़ा को सिवाना के राजकीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर बालोतरा रेफर कर दिया गया। जहाँ चिकित्सक ने छोटूसिंह को मृत घोषित कर दिया।



Body:मृतक के पिता गणपतसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत निवासी गुड़ानाल ने घटना को लेकर ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाकर बताया कि मगंलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे मेरा पुत्र छोटूसिंह उर्फ कानसिंह उम्र 24 साल व मेरे रिश्तेदार मालमसिंह पुत्र आमसिंह राजपूत निवासी मिठौड़ा दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर पिंचर निकलवाने के लिए कस्बे के मोकलसर रोड पर स्थित पिंचर की दुकान पर गए थे। उसी समय एक बोलेरो केम्पर में सवार पांच व एक स्कॉर्पियो में सवार चार तथा एक मोटरसाइकिल पर सवार दो जनो सहित कुल ग्यारह हमलावर बताये जा रहे है जिसमे पृथ्वीसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत निवासी पिपलून, रतनसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत निवासी खाटावास जिला जोधपुर, विक्रमसिंह पुत्र भवरसिंह जाति राजपूत निवासी देवन्दी, राजूसिंह पुत्र शैतानसिह राजपूत निवासी पिपलून, कल्याणसिंह पुत्र जबरसिंह जाति राजपूत निवासी पिपलून, राणसिंह व केशरसिंह राजपुत निवासी रमणीया, छतरसिंह पुत्र भवरसिंह जाति निवासी पिपलून व अन्य तीन सहित कुल ग्यारह हमलावरों ने हमारी पिंचर स्कॉर्पियो गाड़ी को टक्कर मारी। वहीं मृतक के पिता ने बताया कि स्कॉर्पियो के टायर का पिंचर बनवा रहे पुत्र छोटूसिंह उर्फ कानसिंह व मालमसिंह पुत्र आमसिंह पर हमलावरो ने बंदूको व, पिस्तौलो से फायरिंग की तथा लाठी व लोहे के सरियों से कातिलाना हमला किया।

फायरिंग व मारपीट से गंभीर घायल हुए मेरे पुत्र छोटूसिंह की मौत हो गई। वही अन्य दूसरे व्यक्ति मालमसिंह के कूल्हे पर गोली लगने व मारपीट से घायल अवस्था में भागकर जान बचाई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

मौके पर राहगीरों ने दोनों घायलों को राजकीय चिकित्सालय सिवाना लाया गया जहाँ चिकित्सको ने दोनों को बालोतरा रेफर किया गया। जहाँ छोटूसिंह उर्फ कानसिंह पुत्र गणपतसिंह निवासी गुड़ानाल की मौत हो गई। तथा मालमसिंह पुत्र आमसिंह मिठौड़ा को इलाज के लिए बालोतरा से जोधपुर रेफर किया।





Conclusion:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। दिनदहाड़े हुई कस्बे के मुख्य मार्ग पर फायरिंग व कातिलाना हमले की घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई। तथा मोकलसर रोड स्थित घटना स्थल व राजकीय चिकित्सालय में लोगो की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। वही परिवार वालों ने मृतक के शव को सिवाना अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.