अंता (बारां). बम्बुलिया कला निवासी अध्यापक ने रविवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आपने भाई के मकान में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व उसकी पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. इसके बाद से वो अवसाद में था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि मृतक अंकुर शर्मा के भाई ने अंता थाने में आत्महत्या की सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकुर जोधपुर में अध्यापक के पद पर कार्यरत था. शनिवार को वो अपनी मां और भाई से मिलने के लिए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आया था. यहां उसने खुदकुशी कर ली.
मृतक के परिजनों ने बताया कि 2 माह पूर्व अंकुर की पत्नी का बीमारी के चलते मौत हो गई थी. दोनों का 4 माह का एक बेटा है. पत्नी की मौत के बाद से वह हमेशा गुमसुम रहता था. रविवार दोपहर को अंकुर कमरे में था. उसके भाई ने किसी काम के लिए अंकुर को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. काफी देर बाद भी जब अंकुर ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने खिड़की से देखा, तब मामले का खुलासा हुआ. परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और अंकुर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.