बारां. जिले के आमा पुरा वार्ड की महिलाओं और अंजुमन कमेटी के लोगों ने बुधवार को आमा पुरा वार्ड में सड़क नहीं बनने के कारण होने वाली परेशानी को लेकर सभापति के सामने आक्रोश जताया. वहीं मुस्लिम समाज की ओर से भी अंजुमन कमेटी के तत्वाधान में सभापति से मुलाकात कर ईदगाह रोड पर सड़क बिजली जैसी समस्याओं से अवगत करवाया गया.
समस्याओं को लेकर सभापति ने तत्काल प्रभाव से कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं अमापुरा की महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से उनके वार्ड में सड़क नहीं बनी है. जिसके कारण वार्ड में गंदगी भरी पड़ी रहती है. इतना ही नहीं बारिश के कारण यह गंदगी घरों के अंदर प्रवेश कर जाती है.
जिसके कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा. महिलाओं ने इस गंदगी के कारण बच्चों में बीमारियां फैलने की आशंका जाहिर की है. महिलाओं ने समस्याओं के निस्तारण को लेकर सभापति को ज्ञापन देते हुए. तत्काल प्रभाव से कार्य करवाने की मांग की है.
सभापति कमल राठौड़ ने महिलाओं की शिकायत पर वार्ड का निरीक्षण करने का आश्वासन लोगों को दिया है. कमल राठौड़ ने बताया कि महिलाओं की शिकायत को ध्यान में रखते हुए शीघ्र प्रभाव से मोहल्ले का निरीक्षण का काम शुरू करवाया जाएगा.