अंता (बारां). सीसवाली में नसबंदी के बाद महिला की मौत के मामले को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों ने शनिवार को रोड जाम करते हुए प्रदर्शन किया. इस मामले में सीएमएचओ ने 2 चिकित्सकों सहित एक नर्सिंग कर्मी एपीओ कर दिया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे 30 दिसम्बर को चिकित्सा विभाग की ओर से लगाए गए नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के बाद एक महिला की तबीयत बिगड़ गई. महिला को पहले बारां और फिर कोटा रेफर किया गया. कोटा में शुक्रवार की मध्य रात्रि को किरण नागर पत्नि महेन्द्र नागर निवासी सीसवाली की एमबीएस अस्पताल में मौत हो गई. इसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोड जाम करके प्रदर्शन किया.
पढ़ें- उपलब्धि : फेम इंडिया एशिया पोस्ट के सर्वश्रेष्ठ 25 सांसदों हनुमान बेनीवाल शामिल
परिजनों ने सीसवाली अस्पतला के बाहर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने भी मामले में रोष जताते हुए मुआवजा और उचित कार्रवाई की मांग की. इस मामले में अधिकारियों ने पहले बातचीत की, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे. इस दौरान अस्पताल के बाहर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा. बाद में सीएमएचओ ने कार्रवाई करते हुए दो डाक्टरों व एक नर्सिंग कर्मचारी को एपीओ कर दिया. इस दौरान अधिकारियों ने अधिकारियों ने मृतका के परिजनो को पांच लाख रूपये व मृतका के दो नाबालिग बच्चो को पालनहार योजना से लाभ दिलाने का आश्वासन दिया . इसके बाद परिदन शव को ले गए.
बच्चे करते रहे विलाप
मृतका के दो बच्चे अपनी मां के लिए दिनभर सीएचसी के बाहर परिजनों के साथ विलाप करते रहे. दोनों बच्चों को विलाप करते देख हर कोई गमगीन हो गया. इस दौरान ग्रामीण परिजों को ढांढस बंधाते रहे.