बारां. चोरी के आरोपियों की पिटाई की घटना शहर के मांगरोल दरवाजे की बताई जा रही है, जहां मंगलवार को ऑटो की बैटरी चोरी करने के शक में कुछ लोगों के ने दो लोगों को पड़कर खंभे से बांध दिया और दोनों की जमकर पिटाई की. पिटाई के दौरान आसपास के लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे, किसी ने उनको बचाने की जहमत नहीं उठाई.
दोनों पर था बैट्री चोरी का शक : जानकारी के अनुसार दोनों युवकों पर ऑटो की बैट्री चोरी करने का शक था. इसके बाद ऑटो मालिक को पता चला तो दोनों युवकों को उसने अपने घर पर बुलाया और बंधक बनाकर रख लिया. बाद में ऑटो मालिक दोनों चोरों को घर से बाहर लाया और एक खंभे से बांध दिया. इसके बाद दोनों चोरों को अमानवीय तरीके से मारा गया. इस दौरान दोनों चिल्लाते रहे लेकिन सैकड़ों की तादाद में लोग घटना के मूक दर्शक बने रहे लेकिन किसी ने इन्हें छुड़ाने की हिम्मत नहीं की. दोनों नशे के आदि बताये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-ज्वेलरी की दुकान में महिला ने की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
किसी ने दर्ज नहीं कराई रिपोर्ट : ऑटो मालिक के द्वारा चोरी की घटना का मामला कहीं भी दर्ज नहीं करवाया गया था और कानून अपने हाथ में लेकर दोनों चोरों की शक के आधार पर जमकर पिटाई कर दी. वहीं दोनों चोरों की जमकर पिटाई होने के बाद भी थाने में जाकर अपनी तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए शरीफ, शोएब अख्तर व गोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.