छबड़ा (बारां). अवैध शराब की बिक्री पर जिला आबकारी और स्थानीय आबकारी पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए एक होटल पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई शराब की कीमत करीब 80 हजार से 1 लाख रुपए तक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- ब्यूटी पार्लर-सैलून पर कोरोना संकटः कामगार बोले- साहब...हम बेरोजगार हो गए
रेस्टोरेंट में अवैध शराब बिकने की सूचना पर बारां आबकारी अधिकारी देवेश दशोरिया और छबड़ा आबकारी टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी और अन्य कीमती ब्रांड की शराब जब्त किया. इस दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. जिला आबकारी अधिकारी देवेश दशोरिया ने बताया कि थर्मल के बाहर स्तिथ होटल में अवैध शराब बिकने की लगातार शिकायते मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
इस दौरान मौके से अंग्रेजी और अन्य ब्रांडों के 410 पव्वे, 90 बियर की बोतले, 5 केन देशी शराब, अंग्रेजी के 123 पव्वे, 20 देशी क्वार्टर, 11 शराब की अन्य बोतलें जब्त की गईं. वहीं इस मामले के आरोपी हरनान, शिवा और सलीम को मौके से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आबकारी एक्ट के तहत इन आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री
बता दें कि इन दिनों लॉकडाउन के चलते छबड़ा कस्बे सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. साथ ही इस क्षेत्र में शराब को चोरी-छिपे वैध कीमत से चार गुना कीमतों पर बेचा जा रहा है.