छबड़ा (बारां). मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में फिर से बढ़ते कोरोना ग्राफ को लेकर राजस्थान गृह विभाग द्वारा बीती देर रात्रि को राजस्थान की सीमाओं पर अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आने वाले लोगो को यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले कराई गई जांच रिपोर्ट नेगटिव दिखाने पर ही राजस्थान सीमाओं में प्रवेश दिया जाएगा.
वहीं मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आने वाले लोगों को राजस्थान बार्डर में प्रवेश करने से पूर्व सभी चेक पोस्टों पर यात्रा शुरू करने से 72 घण्टे पूर्व की अपनी नेगिटिव जाच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. नही तो राजस्थान की सीमाओं में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. छबड़ा पुलिस उपाधीक्षक ओमेंद्र शेखावत ने बताया कि मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और केरल सहित अन्य राज्यों में फिर से कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ने लगा है. गृह विभागों द्वारा जारी आदेशों की पालना में मध्य प्रदेश से लगने वाली राजस्थान बार्डरों पर पुलिस और प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- इन राज्यों से राजस्थान आने वाले यात्रियों को देनी होगी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट
मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा राजस्थान सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों को चेक पोस्टों पर अपनी 72 घण्टे पूर्व की कराई हुई कोरोना जांच की नेगिटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही अंदर सीमा में प्रवेश दिया जाएगा. उक्त निर्देशों की पालना में मध्य प्रदेश से लगने वाली छबड़ा गुगोर पार्वती और पार्वती गोडियामेहर तथा जाला बामला बार्डर पर चेक पोस्ट स्थापित कर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, जहां जाच के बाद केवल राजस्थान सीमाओं में नेगिटिव रिपोर्ट वाले लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा.