बारां. प्रदेश की गहलोत सरकार कृषि उपज मंडी बारां में समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की खरीद शुरू कर दी है. ऐसे में 25 मार्च से चने के टोकन कटने के साथ ही खरीद भी शुरू हो गई है.बता दें, बारां खरीद केंद्र पर अभी तक चने के लिए 40 और सरसों के लिए 100 टोकन कट चुके हैं. जिसमें से अब तक 3865 सरसों और 1610 चने के लिए पंजीयन करवाया जा चुका है. 26 मार्च तक 843 क्विंटल सरसों और 49.44 क्विंटल चने की तुलाई हो चुकी थी.
वहीं, खरीद केंद्र पर किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. शीतल जल से लेकर छाया में बैठने की व्यवस्था, वाहन खड़ा करने सहित माल को सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था खरीद केंद्र पर की गई है. खरीद केंद्र पर आने वाले किसान व्यवस्थाओं को लेकर बेहद खुश हैं.
ऐसे में एक महिला किसान ने बताया कि चने की फसल की व्यवस्था खरीद केंद्र पर बेहतर की गई है. उन्हें यहां किसी भी प्रकार की कोई समस्या देखने को नहीं मिली. लेकिन, महिला ने खरीद केंद्र पर तोल कांटे लगने वाले समय को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. महिला का कहना है कि तुलाई के समय एक कांटा होने के कारण समय अधिक लग रहा है. इसके लिए अतिरिक्त कांटों की व्यवस्था होनी चाहिए थी.