बारां. जिले के चौमुखा बाजार अंतर्गत पड़ने वाले माला देवी मोहल्ले (Stabbing case in baran) में सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने चाकू व धारदार हथियारों से हमला कर 4 लोगों को जख्मी कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी अन्नू उर्फ निखिल शर्मा को उपचार के लिए कोटा (Youth injured in knife attack dies) के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी मांगेलाल यादव और डीएसपी राजेंद्र मीणा अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इधर, हमले में गंभीर रूप से जख्मी निखिल को बेहतर उपचार के लिए कोटा रेफर कर दिया गया. जहां एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
उक्त मामले में मीडिया से रूबरू हुए कोतवाली प्रभारी मांगीलाल यादव ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ युवक चौमुखा बाजार के माला देवी मोहल्ले के हनुमान मंदिर के समीप पहुंचे. जहां माला देवी मोहल्ले के निवासी रवि, कुलदीप पाठक, बिट्टू और निखिल शर्मा से कहासुनी के बाद उन पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में चारों युवक घायल हो गए. इसके बाद सभी हमलावर मौके से भाग गए. वहीं, उपचार के दौरान निखिल शर्मा की मौत हो गई है.