बारां. मध्य प्रदेश में हुई तेज बारिश के चलते पार्वती नदी में उफान आ गया है. इसी कारण जिले के नाहरगढ़ व किशनगंज थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थान पर 7 व्यक्ति नदी के बहाव क्षेत्र में फंस गए. वे ऐसे जगह पर फंसे जहां पर नदी टापू जैसी बन जाती है. इसके चलते इन लोगों के रेस्क्यू में काफी मशक्कत करनी पड़ी. नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. वहीं किशनगंज थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने ही दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है.
किशनगंज थाना अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि कागला बमोरी निवासी दानमल और नारायण गुर्जर भैंस चराने के लिए नदी के बहाव क्षेत्र के नजदीक गए थे. यहां पर सुंडा टापू में ये भैंस चरा रहे थे. उसी दौरान नदी का बहाव अचानक से तेज हो गया और ये लोग वहीं फंस गए. इसकी सूचना आज रविवार सुबह थाने पर मिली थी. ऐसे में ग्रामीणों की मदद लेते हुए देसी जुगाड़ के ट्यूब और रस्सियों के सहारे इन्हें पानी के बीच बने टापू से बाहर निकाला गया.
नाहरगढ़ थाना अधिकारी राजकुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए शनिवार को पांच जनों के फंसे होने की सूचना मिली थी. इनमें दो युवक श्रीपुरा निवासी दीपू और गोलू गुर्जर थे. दोनों ने नदी के उफान के बीच में अपने मक्का के खेत में फंसे हुए थे. ऐसे में पुलिस और अन्य ग्रामीण भी नदी के किनारे पहुंचे, लेकिन इनको निकालने का प्रयास संभव नहीं हो सका. बाद में एसडीआरएफ की टीम को लोगों के फंसे होने की सूचना दी गई. दोनों युवक शुक्रवार रात से ही भूखे प्यासे पानी के उफान के बीच डर के साए में रहे. जिन्हें शनिवार सुबह निकल गया. इसी तरह से कुंडी निवासी देवकरण, गौरी शंकर और लालचंद भी पार्वती नदी के बहाव क्षेत्र में फंस गए थे। जिनको को शनिवार दिन रात निकल गया है.
पढ़ें सांगोद में नदी में नहाते समय दो युवक डूबे, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी