बारां. शाहाबाद ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सतपाल परिहार और सरपंच पंकज कुमार मित्तल को एसीबी टीम बारां ने परिवादी मनोज कुमार सुमन से निर्माण कार्य के एक लाख 60 हजार के बिल पास करने की एवज में 10 हजार की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी शाखा बारां के सीआई ज्ञानचंद मीणा ने इसकी जानकारी दी.
सीआई मीणा ने बताया की परिवादी मनोज कुमार सुमन ने बारां एसीबी शाखा में नौ जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत शाहाबाद में एक लाख 60 हजार के मरम्मत कार्य के बिल पेश किए, जिसका भुगतान कराने की एवज में सरपंच पंकज कुमार मित्तल रिश्वत मांग रहा है. शिकायत के सत्यापन के दौरान पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सतपाल परिहार को राशि देने को कहा गया.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की रिश्वत के साथ फाइनेंशियल एडवाइजर गिरफ्तार
इस दौरान शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी ने रिश्वत की राशि बैग में रख ली. इस राशि को एसीबी टीम ने बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. एसीबी टीम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया.