ETV Bharat / state

अंता के रोटेरियन अशफाक खान को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा - अंता न्यूज

बारां जिले के रोटेरियन अशफाक खान को दिल्ली में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया है. इसके बाद दिल्ली से उनके अंता लौटने पर कई संगठनों और उनके परिचितों की ओर से उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही उन्हें इसके लिए बधाइयां भी दी.

Rotarian Ashfaq Khan of Anta, anta news, अंता न्यूज, अशफाक खान को डॉक्टरेट की उपाधि
अशफाक खान को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:32 AM IST

अंता (बारां). एनटीपीसी अंता के लेखा अधिकारी अशफाक खान को समाज सेवा और सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने की दिशा में किए गए कार्यों की बदौलत रॉयल अमरीकन यूनिवर्सिटी के दिल्ली में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में अमेरिकन सीनेट सदस्य मिस्टर और मिसेज हर्स्ट की ओर से पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की गई.

अशफाक खान को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा

इस अवसर पर डॉ. अशफाक खान ने कहा कि यह सब ईश्वर की कृपा और बड़ों के आशीर्वाद का फल है. सम्मान मिलना इतना महत्वपूर्ण नहीं होता, जितना उस सम्मान की गरिमा को जीवन भर बनाए रखना होती है. उनका कहना रहा कि ईश्वर मुझे इतनी ताकत दे कि मैं और बेहतर तरीके से समाज के काम आ सकूं.

यह भी पढ़ें : ADG गोविंद गुप्ता दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बारां, कहा- यहां की जनता पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट है

उन्होंने इस सम्मान का श्रेय उनके माता पिता, उनके गुरु सूफी हाफिज अब्दुल हकीम शाह साहब, उनकी हमसफर अंजुम अशफाक और उनकी संस्था एनटीपीसी को दिया. अशफाक खान को इस अवसर पर उनके संगठन राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसियशन के प्रदेश भर के साथियों, सभी रोटेरियन साथियों, एनटीपीसी के सह कर्मियों और अधिकारियों ने और अनेक समाजिक संस्थाओं आदि ने उनको मुबारकबाद दी. साथ ही उनके दिल्ली से अन्ता पहुंचने पर जगह-जगह फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.

अंता (बारां). एनटीपीसी अंता के लेखा अधिकारी अशफाक खान को समाज सेवा और सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने की दिशा में किए गए कार्यों की बदौलत रॉयल अमरीकन यूनिवर्सिटी के दिल्ली में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में अमेरिकन सीनेट सदस्य मिस्टर और मिसेज हर्स्ट की ओर से पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की गई.

अशफाक खान को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा

इस अवसर पर डॉ. अशफाक खान ने कहा कि यह सब ईश्वर की कृपा और बड़ों के आशीर्वाद का फल है. सम्मान मिलना इतना महत्वपूर्ण नहीं होता, जितना उस सम्मान की गरिमा को जीवन भर बनाए रखना होती है. उनका कहना रहा कि ईश्वर मुझे इतनी ताकत दे कि मैं और बेहतर तरीके से समाज के काम आ सकूं.

यह भी पढ़ें : ADG गोविंद गुप्ता दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बारां, कहा- यहां की जनता पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट है

उन्होंने इस सम्मान का श्रेय उनके माता पिता, उनके गुरु सूफी हाफिज अब्दुल हकीम शाह साहब, उनकी हमसफर अंजुम अशफाक और उनकी संस्था एनटीपीसी को दिया. अशफाक खान को इस अवसर पर उनके संगठन राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसियशन के प्रदेश भर के साथियों, सभी रोटेरियन साथियों, एनटीपीसी के सह कर्मियों और अधिकारियों ने और अनेक समाजिक संस्थाओं आदि ने उनको मुबारकबाद दी. साथ ही उनके दिल्ली से अन्ता पहुंचने पर जगह-जगह फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.

Intro:बारां जिले के एनटीपीसी अन्ता के लेखा अधिकारी अशफाक़ खान को समाज सेवा और साम्प्रदाईक सौहार्द कायम करने में किये गये कार्यो की बदौलत रायल अमरीकन यूनिवर्सिटी के दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में अमेरिकन सीनेट सदस्य मिस्टर ओर मिसेज हर्स्ट द्वारा कई भारतीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पी.एच. डी. की मानद उपाधि प्रदान की गई।Body:
अंता (बारां) इस अवसर पर डॉक्टर अशफाक़ खान ने कहा कि यह सब ईश्वर कृपा और बड़ो के आशीर्वाद का फल है।सम्मान मिलना इतना महत्वपूर्ण नही होता जितना उस सम्मान की गरिमा जीवन भर बनाये रखना होती है। ईश्वर मुझे इतनी ताकत दे कि में और बेहतर तरीके से समाज के काम आ सकू।
उन्होंने इस सम्मान का श्रय उनके माता पिता ,उनके गुरु सूफी हाफिज अब्दुल हकीम शाह साहब ,उनकी हमसफ़र अंजुम अशफाक़ रोटरी और उनकी संस्था एनटीपीसी को दिया जिन से प्रेरणा पाकर वो यह मुकाम हासिल कर पाए।
अशफाक़ खान को इस अवसर पर उनके संघठन राज.अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसियशन के प्रदेश भर के हजारों साथियो , सभी रोटेरियन साथियो ,एनटीपीसी के सह कर्मियों और अधिकारियों ने और अनेक समाजिक संस्थाओ और करार खानी बिरादरी के सभी भाइयो ने उनको मुबारक़ बाद दी।उनके दिल्ली से अन्ता पहुंचने पर जगह जगह फूल मालाओं से डॉक्टर अशफाक़ खान का स्वागत किया।इन सब से अभिभूत हो कर उन्होंने यही कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है ।

बाइट - अशफाक खानConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.