अंता (बारां). नेशनल हाइवे नंबर 27 पर पलायथा में रोड डायवर्जन के कारण एक फौजी की कार के गलत दिशा में आने से बाइक सवार युवक की सीधे भिड़ंत हो गई. जिससे बाइक सवार युवक और कार में सवार महिला घायल हो गई. जिसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अंता अस्पताल लाया गया. जहां से दोनों को गंभीर हालत के चलते कोटा रेफर किया गया है.
वहीं थानाधिकारी उमेश मेनारिया ने बताया कि रीवा निवासी शिशु पाल सिंह अपनी पत्नी के साथ कार से कोटा से रीवा जा रहे थे. पलायथा के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई. जिससे बाइक सवार अंता निवासी मोहन लाल राठौर और कार सवार महिला सुनीता सिंह घायल हो गई. जिन्हें कोटा रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर कार और बाइक को एक साइड पर लगाया और रोड पर वाहनों का आना-जाना फिर शुरू किया. गौरतलब है कि पलायथा से अंता के बीच नेशनल हाइवे 27 का निर्माण कार्य चलने के कारण रोड पर डाइवर्जन किया गया था. लेकिन पलायथा के पास लगाया गया सांकेतिक बोर्ड छोटा होने के कारण एक दम नजर नहीं आता है. जिसके चलते इस तरह की घटना घटित हुई है.