छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के पानी की अच्छी आवक होने से जहा नदीं नाले उफान पर है. वहीं, दूसरी और मध्य प्रदेश के विभिन्न बांधों से छोड़े गए पानी से छबड़ा के समीप गुगोर पार्वती नदी जहां अपने पूरे उफान पर है. छबड़ा से फतेहगढ़ वाया गुना मार्ग जहां अवरुद्ध है तो वहीं, दूसरी ओर छबड़ा मोतीपुरा वाया गुना मार्ग के बीच पड़ने वाली पार्वती पुलिया पर दो से ढाई फीट पानी आ जाने से छबड़ा गुना मार्ग भी शनिवार रात से अवरूद्ध हो गया है. पुलिया के दोनों ओर से वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई है.
पार्वती नदी के समीप कराड़िया पार गांव स्थित समीप खेतों में पुलिया का पानी घुस जाने से कुछ किसानों के खेतों में खड़ी मक्का की फसल चौपट हो गई. साथ ही कुछ किसानों के मकानों और आम रास्तों पर पानी घुस जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है. पिछले साल में छबड़ा में 1601 एमएम बारिश हुई थी, तो वहीं, इस साल पिछले साल की बारिश के अपेक्षा आज सुबह 8 बजे तक 29 एमएम और कुल टोटल 440 एमएम ही बारिश हुई है. इस साल बारिश की कमी के चलते लहासी, बेथली, उतावली और फलिया बांध और अन्य लघु सिंचाई परियोजनाएं भी खाली है.
पढ़ें- बारां में PMO सहित 10 नए संक्रमित मरीज, आंकड़ा पहुंचा 428
पिछले साल की तुलना में अभी एक भी बांध पर चादर नहीं चल पाई है. बेथली बांध में 316.18 mcft पानी है जबकि इसकी भराव क्षमता है 1316.15 mcft, हिंगलोट बांध में 484.87 mcft पानी है, जबकि भराव क्षमता 571.39 mcft, ल्हासी मध्यम परियोजना में 641.44 mcft पानी है, जबकि भराव क्षमता है 1086.86 mcft, फलियां लघु सिंचाई परियोजना में nil पानी है, जबकि भराव क्षमता 63.90 mcft, उतावली बांध में 30 mcft पानी है, जबकि भराव क्षमता 169 mcft है.