ETV Bharat / state

बारां पहुंचीं वसुंधरा राजे, कहा- राक्षसों का अंत करने का समय आ गया है - पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

Rajasthan assembly Election 2023, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को बारां जिले पहुंचीं. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राक्षसों का अंत करने का समय आ गया है.

Vasundhara Raje Targets Congress
Vasundhara Raje Targets Congress
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2023, 9:23 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 10:11 PM IST

वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बारां. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को बारां जिले के दौरे पर रहीं. यहां उन्होंने सीसवाली, बारां, किशनगंज और छबड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया. कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "अब राक्षसों का अंत करने का समय आ गया है".

जनसभा को संबोधित करते हुए राजे ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साध. उन्होंने कहा कि "दशहरा के बाद दिवाली निकलने वाली है, अब दहन करने का समय आ गया है, बस एक माचिस लगाने की जरूरत है. इस दौरान पास खड़े पार्टी प्रत्याशी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि माचिस लगाने के लिए हमने इन्हें भेजा है. राजे ने कहा कि क्षेत्र की जनता को इन लोगों के शोषण से मुक्ति दिलानी है".

कांग्रेस पर साधा निशाना : राजे ने कहा की कांग्रेस नेताओं ने लोगों पर बहुत ज्यादती की है. लोगों को बेघर कर दिया है. अवैध खनन भ्रष्टाचार पूरे 5 साल हुआ है. इन्होंने परवन सिंचाई परियोजन का काम आगे नहीं बढ़ाया. आज देश के प्रधानमंत्री ने जो काम किया है वो ऐतिहासिक है. अब जय श्री राम का नारा लगाकर वातावरण को भगवन मय कर करने की जरूरत है.

पढ़ें. भाजपा धर्म की राजनीति करती है और हार के डर से जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती है : सचिन पायलट

वसुंधरा राजे अंता एनटीपीसी से सड़क मार्ग से सीसवाली पहुंचीं. यहां वो कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने लोगों से अंता से भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान 6 कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए. वसुंधरा राजे ने उन्हें माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई.

इन्होंने ली सदस्यता : पूर्व प्रधान अजीत सिंह माथनी, चंबल परियोजना के अध्यक्ष सुनील गालव, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तंवर सिंह चौहान और धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय मंत्री और जिला परिषद सदस्य हेमंत नागर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. हेमंत नागर के पिता जनसंघ से सांसद रहे थे, लेकिन हेमंत भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे, जबकि उनके भाई राजेंद्र नागर बारां के पूर्व जिला अध्यक्ष भी रहे हैं. इस दौरान उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह, भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा, समेत भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.

वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बारां. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को बारां जिले के दौरे पर रहीं. यहां उन्होंने सीसवाली, बारां, किशनगंज और छबड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया. कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "अब राक्षसों का अंत करने का समय आ गया है".

जनसभा को संबोधित करते हुए राजे ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साध. उन्होंने कहा कि "दशहरा के बाद दिवाली निकलने वाली है, अब दहन करने का समय आ गया है, बस एक माचिस लगाने की जरूरत है. इस दौरान पास खड़े पार्टी प्रत्याशी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि माचिस लगाने के लिए हमने इन्हें भेजा है. राजे ने कहा कि क्षेत्र की जनता को इन लोगों के शोषण से मुक्ति दिलानी है".

कांग्रेस पर साधा निशाना : राजे ने कहा की कांग्रेस नेताओं ने लोगों पर बहुत ज्यादती की है. लोगों को बेघर कर दिया है. अवैध खनन भ्रष्टाचार पूरे 5 साल हुआ है. इन्होंने परवन सिंचाई परियोजन का काम आगे नहीं बढ़ाया. आज देश के प्रधानमंत्री ने जो काम किया है वो ऐतिहासिक है. अब जय श्री राम का नारा लगाकर वातावरण को भगवन मय कर करने की जरूरत है.

पढ़ें. भाजपा धर्म की राजनीति करती है और हार के डर से जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती है : सचिन पायलट

वसुंधरा राजे अंता एनटीपीसी से सड़क मार्ग से सीसवाली पहुंचीं. यहां वो कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने लोगों से अंता से भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान 6 कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए. वसुंधरा राजे ने उन्हें माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई.

इन्होंने ली सदस्यता : पूर्व प्रधान अजीत सिंह माथनी, चंबल परियोजना के अध्यक्ष सुनील गालव, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तंवर सिंह चौहान और धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय मंत्री और जिला परिषद सदस्य हेमंत नागर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. हेमंत नागर के पिता जनसंघ से सांसद रहे थे, लेकिन हेमंत भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे, जबकि उनके भाई राजेंद्र नागर बारां के पूर्व जिला अध्यक्ष भी रहे हैं. इस दौरान उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह, भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा, समेत भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 8, 2023, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.