ETV Bharat / state

छीपाबड़ौद में आरएसएस की ओर से निकाला गया गुणवत्ता पथ संचलन - movement in Baran

छीपाबड़ौद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गुणवत्ता पथ संचलन निकाला गया. जो धानमंडी से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए अकलेरा नाका हनुमान मंदिर पहुंचा. पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा और रंगोलियां सजा कर भव्य स्वागत किया गया.

बारां में पथ संचलन, Baran news
छीपाबड़ौद में आरएसएस की ओर से निकाला गया गुणवत्ता पथ संचलन
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 3:17 AM IST

छबड़ा (बारां). जिले के छीपाबड़ौद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गुणवत्ता पथ संचलन निकाला गया. जो धानमंडी से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए अकलेरा नाका हनुमान मंदिर पहुंचा. पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा और रंगोलियां सजा कर भव्य स्वागत किया गया.

छीपाबड़ौद में आरएसएस की ओर से निकाला गया गुणवत्ता पथ संचलन

पढ़ें- आग का गोला बना टैंकर, बड़ा हादसा होते-होते टला

जिला प्रचार प्रमुख हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि संचलन धानमण्डी में पूरी तैयारी की गईं. उसके पश्चात संचलन धानमण्डी से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए अकलेरा नाका हनुमान चौराहा, ग्राम पंचायत, पुराना छबड़ा रास्ता, सरकारी अस्पताल, सुभाष पार्क, बस स्टैण्ड, पंजाब कालोनी होता हुआ शिवाजी संघ स्थान पर जाकर सम्पन्न हुआ. संचलन में अटरू, कवाई, छबड़ा, छीपाबड़ौद, हरनावदा शाहजी के स्वयंसेवकों ने भाग लिया.

छबड़ा (बारां). जिले के छीपाबड़ौद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गुणवत्ता पथ संचलन निकाला गया. जो धानमंडी से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए अकलेरा नाका हनुमान मंदिर पहुंचा. पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा और रंगोलियां सजा कर भव्य स्वागत किया गया.

छीपाबड़ौद में आरएसएस की ओर से निकाला गया गुणवत्ता पथ संचलन

पढ़ें- आग का गोला बना टैंकर, बड़ा हादसा होते-होते टला

जिला प्रचार प्रमुख हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि संचलन धानमण्डी में पूरी तैयारी की गईं. उसके पश्चात संचलन धानमण्डी से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए अकलेरा नाका हनुमान चौराहा, ग्राम पंचायत, पुराना छबड़ा रास्ता, सरकारी अस्पताल, सुभाष पार्क, बस स्टैण्ड, पंजाब कालोनी होता हुआ शिवाजी संघ स्थान पर जाकर सम्पन्न हुआ. संचलन में अटरू, कवाई, छबड़ा, छीपाबड़ौद, हरनावदा शाहजी के स्वयंसेवकों ने भाग लिया.

Intro:छबड़ा (बारां) बारां के र्छीपाबड़ौद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छीपाबडौद जिले का गुणवत्ता संचलन निकाला गया, संचलन धानमंडी से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए अकलेरा नाका हनुमान मंदिर पहुचा, संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा व रंगोलियां सजा कर भव्य स्वागत किया गया ,Body:एक्ट- बारां के र्छीपाबड़ौद में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छीपाबडौद जिले का विशाल गुणवत्ता पथ संचलन निकाला गया,गुणवत्ता पथ संचलन शाम
4 बजे धानमण्डी से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से निकला जहा कस्बे के समाजसेवी व विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा पथ संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा व रंगोलियां सजा भव्य स्वागत किया गया,
जिला प्रचार प्रमुख हरिसिहं गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि संचलन की सम्पत दोपहर 1.00 बजे धानमण्डी में रवाना हुई वहां पूरी तैयारी की गई उसके पश्चात संचलन धानमण्डी से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए अकलेरा नाका हनुमान चौराहा, ग्राम पंचायत, पुराना छबड़ा रास्ता, सरकारी अस्पताल, सुभाष पार्क, बस स्टैण्ड, पंजाब कालोनी, होता हुआ शिवाजी संघ स्थान पर जाकर समापन होगा जिसमें विभाग प्रचारक विकास राज का बौद्धिक होगा तथा संचलन में अटरू, कवाई, छबड़ा, छूपाबडैोद, हरनावदा शाहजी के स्वयंसेवकों ने भाग लिया
बाइट -जिला प्रचार प्रमुख हरीसिंह गोचर छीपाबडौदConclusion:संचलन में अटरू, कवाई, छबड़ा, छूपाबडैोद, हरनावदा शाहजी के स्वयंसेवकों ने भाग लिया
बाइट -जिला प्रचार प्रमुख हरीसिंह गोचर छीपाबडौद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.