छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा में बुधवार को अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान आदिवासी भील आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से प्रदर्शन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम छबड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है.
इसके अलावा संघर्ष समिति से जुड़े सैकड़ों युवक बाइक रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए दोपहर 2 बजे छबड़ा sdm कार्यालय पहुंचे. जहां संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने भील समाज को भी सरकारी नौकरियों में अतिरिक्त आरक्षण कोटा दिए जाने सहित अन्य 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया.
पढ़ें: पेंशनर प्रतिमंडल ने मैडिकल सम्बन्धित समस्याओं के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन
वहीं, ज्ञापन में हरियाणा सरकार की तर्ज पर जनजाति कोटे में ए और बी कैटेगरी बढ़ाने और अनुसूचित जाती की तर्ज पर विधुत कनेक्शन दिए जाने की भी मांग की गई. साथ ही गत 14 मार्च से जयपुर में निरंतर अनशन पर बैठे लोगों के साथ अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो सरकार की जिम्मेदारी होगी और समाज ने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.
करौली: विकास अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारी बैठे धरने पर, किया गया कार्य बहिष्कार...
करौली पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारी और विकास अधिकारी के बीच हुए झगड़े के बाद बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा है कि जब तक विकास अधिकारी को नहीं हटाया जाएगा. तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.