बारां. झालावाड़ सेंट्रल जेल रोड पर स्थित बारां जेल में बंद एक हत्या का आरोपी बुधवार को सुरक्षा गार्डों को चकमा देकर दीवार कूदकर फरार हो गया. आरोपी कैमरे की वायर को पकड़ दीवार के सहारे ऊपर चढ़ गया और पीछे की तरफ कूद गया. इस घटना की खबर मिलते ही जेल प्रशासन में हडकंप मच गया. वहीं, आनन फानन में जेल अधीक्षक ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद नाकाबंदी भी करवाई की जा रही है.
सीसीटीवी कैमरे की केबल के सहारे हुआ फरार: जेल अधीक्षक किशनचंद मीणा ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद केदी जनवेद पुत्र इन्द्र सहरिया निवासी बांसखेड़ा थाना केलवाड़ा हाल कलोनी थाना शाहाबाद बुधवार जेल से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि कैदी जेल की दीवार के सहारे लटके सीसीटीवी कैमरे की केबल को पकड़ कर उस ऊपर चढ़ गया. पीछे की साइड से कूद कर भाग गया.
पढ़ें : अलवर के केंद्रीय कारागार में बंदी की हुई मौत, कैंसर बीमारी से था पीड़ित
कटीले तारों में दौड़ रहा था करंट, फिर भी हुआ फरार: जेलर ने बताया कि कैदी के भागने का पता तब चला जब दोपहर बाद कैदियों की गिनती की गई. जब एक कैदी कम मिला, तब उक्त फरार हुए कैदी का पता चला. इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचित कर नाकेबंदी करवाई गई, लेकिन कैदी पकड़ में नहीं आया. उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात को 11 बजे शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. हालांकि, जेलर का दावा है कि जिस समय कैदी भागा. दीवार के ऊपर स्थित करीब 4 फीट के कटीले तारों में करंट दौड़ रहा था. उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को कैदी पत्नी की हत्या के मामले में जेल लाया गया था.
जेल अधीक्षक ने बताया कि कोटा मंडल अधीक्षक रात को ही जेल पहुंचे गए और मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी करा दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही फरार कैदी को पकड़ लिया जायेगा. वहीं, गुरुवार शाम तक डीआईजी जेल उदयपुर बारां पहुंचेंगे और पूरे मामले की फीडबैक लेंगे.