छबड़ा (बारां). उपखण्ड क्षेत्र में अचानक मौसम के आये बदलाव और तेज हवाओं के ने अफीम उत्पादक किसानों की नींद उड़ा दी है. अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम के पौधों के खेतों में आड़ी गिर जाने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. क्षेत्र का किसान इन दिनों अफीम की फसल के डोडे में भरवारी चीरा लगा रहे थे, लेकिन तेज हवाओं के कारण पौधे जमीन में लेट गए है.
ग्राम सेमला के अफीम उत्पादक कृषक मथुरा लाल लोधा ने बताया कि खेत में तेज हवाओं के कारण अफीम की फसल आड़ी पड़ गई है. खराब मौसम और बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के कारण अफीम की फसल इन दिनों बुरी तरह से प्रभावित होकर खेतो में आड़ी गिर गई. जबकि इन दिनों अफीम के डोडो में भरवारी का चीरा लगया जा रहा है.
ये पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: बरसात ने धोया अफीम के डोडों का मादक दूध, फसल को भी नुकसान
गौरतलब है कि ऐसे में किसानों को फसल की औसत लंबाई का माप विभाग को देने की चिंता सताने लगी है, साथ ही उन्हें इस बात की भी चिंता हो रही है कि जानाकारी सही नही जाने पर कहीं विभाग इन किसानों को पट्टा जारी करने से इंकार न कर दे. ग्राम सेमला में कई किसानों के खेतो में अफीम की फसल को काफी नुकसान पहुचा है. थर्मल मोतीपुरा क्षेत्र के भटखेड़ी में भी अफीम की फसल को नुकसान हुआ है.