बारां. तेल फैक्ट्री रेलवे फाटक पर मंगलवार दोपहर दो लोगों ने एक यातायात पुलिसकर्मी को जोरदार तमाचा जड़ दिया. इसके बाद दोनों में कुछ देर तक हाथापाई भी हुई. वहीं मौके पर मौजूद लोग दोनों पक्षों को उकसाने में लगे रहे तो कई लोगों ने मारपीट को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जब वारदात का एक वीडियो शहर में वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. पुलिसकर्मी से मारपीट करने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे रेलवे फाटक बंद था. इसी दौरान तालापाड़ा निवासी अनवर ने उसकी बाइक रेलवे फाटक से सटाकर खड़ी कर दी. इस दौरान वहां मौजूद यातायात पुलिस के कांस्टेबल ग्यारसीलाल ने उसे बाइक साइड में लगाने को कहा. पुलिसकर्मी का कहना था कि ऐसे बाइक खड़ी करने से फाटक खुलने के बाद अन्य वाहन चालकों को परेशानी होगी.
यह भी पढ़ें. प्रदेश में भवनों की ऊंचाई के अनुसार लगेगा फायर शुल्क, 17 शहरों के लिए बनाए गए नए नियम
इसी बात को लेकर दोनों में तकरार हो गई तथा युवक अनवर ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को उकसाना शुरू कर दिया. इसी दौरान अनवर आपा खो बैठा और उसने पुलिस जवान ग्यारसी लाल के गाल पर करारा तमाचा जड़ दिया. बाद में पुलिस ने इस सिरफिरे युवक को राज कार्य मे बाधा पहुंचाने सहित मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया है.