अंता (बारां). जिला पुलिस ने सोमवार को रात्रि गश्त के दौरान बंबोरी तिराहे पर अवैध बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है. वहीं पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए.
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध बजरी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र में रात के अंधेरे में अवैध बजरी के परिवहन का खेल जारी है. डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि अवैध बजरी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत सोमवार की रात को मुखबीर की सूचना पर नाकाबंदी कराई गई. वहीं नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी का परिवहन करते हुए 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया है. माइनिंग विभाग को कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है.
यह भी पढ़ें. बारां : छबड़ा में मानसिक विक्षिप्त विवाहिता ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवन लीला
बता दें कि रायपुरिया में अवैध बजरी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रात के अंधेरे में चोरी छिपे बजरी खनन का खेल चल रहा है. पहले भी रायपुरिया में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॅाली के मामले को लेकर पुलिस पर पथराव किया गया था. जिसमें पुलिस की जीप के शीशे फोड़ दिए गए थे. वहीं 3 पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे.