ETV Bharat / state

बूंदी: छबड़ा में पुलिस का फ्लैग मार्च, 39 संदिग्धों की 7 दिन बाद होगी जांच - rajasthan new

बारां में छबड़ा जिला प्रशासन की ओर से छबड़ा में जीरो मोबिलिटी लागू करने के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन पुलिस जवानों की ओर से कस्बे सहित जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं, दूसरी ओर तीन दिन पहले छबड़ा चिकित्सा विभाग की ओर से दूसरे राउंड में भेजे गए 39 संदिग्ध लोगों की अब एक सप्ताह बाद ही जांच होगी. सभी 39 संदिग्धों को फिलहाल बारां क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

बारां की खबर, corona virus news
बारां में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 9:24 PM IST

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा में कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं शुक्रवार को छबड़ा में डीएसपी ओमेंद्र शेखावत के नेतृव में बाइक सवार पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस का फ्लैग मार्च अहिंसा सर्किल, आजाद सर्किल से होता हुआ धरनावदा रोड, स्टेशन मंडी मार्ग, लोटा भेरू, पुराना छबड़ा सहित सील किए गए जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में निकाला.

इस दौरान पुलिस के फ्लैग मार्च को देख लोग सकते में आ गए और पुलिस ने सभी लोगों से घरों में रहने और जीरो मोबिलिटी की पालना करने को कहा. वहीं, छबड़ा में जीरो मोबिलिटी लागू करने के बाद जहां सील की गई बस्तियों में लोगों के घरों से निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदिया लगा दी है तो दूसरी ओर प्रशासन की ओर से इनको जरूरत का समान मुहैया करवाया जा रहा है.

वहीं, 3 दिन पहले छबड़ा पुलिस और मेडिकल टीम की ओर से 19 जमातियों के बाद उनके ही परिवार के 39 अन्य अलग अलग लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए कोटा भेजा गया था, लेकिन उनसे पहले भेजे गए 19 लोगों की जांच में निगेटिव रिपोर्ट आने से पुलिस और प्रशासन ने राहत की सास ली है. फिलहाल इन 39 लोगों को भी अभी उन्हीं लोगों के साथ बारां में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया हैं.

छबड़ा बीसीएम डॉ. महेश भूटानी का कहना है कि इन 39 लोगों की जांच अगले 7 दिनों बाद की जाएगी, क्योंकि पहले जो 19 लोग क्वॉरेंटाइन के लिए भेजे गए थे, वो सभी लोग इन 39 लोगों के परिवार के मुखिया है और वो भी जमात और गमी में गए थे. जब उनकी ही नेगिटिव रिपोर्ट आई है तो इनकी जांच अगले 7 दिनों में करवाई जाएगी.

पढ़ें- बारांः गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 150 बीघा की फसल जलकर राख

लॉकडाउन के शुक्रवार को 20 दिन बाद भी छबड़ा कस्बा पूरी तरफ से बंद है. दूध डेयरी भी अब सुबह 6 से 10 बजे तक और किराना दोपहर 1 से 5 तक खुली रहेंगी. मोबिलिटी क्षेत्र में किसी भी तरह की दुकानों के खुलने या किसी के भी घर से निकलने, आवगमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा में कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं शुक्रवार को छबड़ा में डीएसपी ओमेंद्र शेखावत के नेतृव में बाइक सवार पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस का फ्लैग मार्च अहिंसा सर्किल, आजाद सर्किल से होता हुआ धरनावदा रोड, स्टेशन मंडी मार्ग, लोटा भेरू, पुराना छबड़ा सहित सील किए गए जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में निकाला.

इस दौरान पुलिस के फ्लैग मार्च को देख लोग सकते में आ गए और पुलिस ने सभी लोगों से घरों में रहने और जीरो मोबिलिटी की पालना करने को कहा. वहीं, छबड़ा में जीरो मोबिलिटी लागू करने के बाद जहां सील की गई बस्तियों में लोगों के घरों से निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदिया लगा दी है तो दूसरी ओर प्रशासन की ओर से इनको जरूरत का समान मुहैया करवाया जा रहा है.

वहीं, 3 दिन पहले छबड़ा पुलिस और मेडिकल टीम की ओर से 19 जमातियों के बाद उनके ही परिवार के 39 अन्य अलग अलग लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए कोटा भेजा गया था, लेकिन उनसे पहले भेजे गए 19 लोगों की जांच में निगेटिव रिपोर्ट आने से पुलिस और प्रशासन ने राहत की सास ली है. फिलहाल इन 39 लोगों को भी अभी उन्हीं लोगों के साथ बारां में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया हैं.

छबड़ा बीसीएम डॉ. महेश भूटानी का कहना है कि इन 39 लोगों की जांच अगले 7 दिनों बाद की जाएगी, क्योंकि पहले जो 19 लोग क्वॉरेंटाइन के लिए भेजे गए थे, वो सभी लोग इन 39 लोगों के परिवार के मुखिया है और वो भी जमात और गमी में गए थे. जब उनकी ही नेगिटिव रिपोर्ट आई है तो इनकी जांच अगले 7 दिनों में करवाई जाएगी.

पढ़ें- बारांः गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 150 बीघा की फसल जलकर राख

लॉकडाउन के शुक्रवार को 20 दिन बाद भी छबड़ा कस्बा पूरी तरफ से बंद है. दूध डेयरी भी अब सुबह 6 से 10 बजे तक और किराना दोपहर 1 से 5 तक खुली रहेंगी. मोबिलिटी क्षेत्र में किसी भी तरह की दुकानों के खुलने या किसी के भी घर से निकलने, आवगमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.